ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अलग-अलग सड़क हादसे में एक छात्रा और युवक की मौत - Haldwani road accident

Haldwani Road Accident हल्द्वानी में दो अलग-अलग हादसे में एक छात्रा और एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 2:21 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एमबीपीजी की पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना सुबह के समय की बताई जा रही है.

छात्रा जब युवती मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी इस दौरान लामाचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित कार ने तेज टक्कर मारी जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. युवती का नाम आशा है जो पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला की रहने वाली है. युवती हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती थी. पुलिस फिलहाल कार चालक की तलाश में जुट गई है. मौके से कार को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है.मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोरा का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-खनियां गांव में पेड़ गिरने से वाहन चकनाचूर, सड़कें बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

वहीं दूसरी ओर मुखानी थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला का रहने वाला 32 वर्षीय जीवन चंद पंत ब्लॉक की तरफ से बाजार को आ रहा था, इस दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी गई. हादेस में जीवनचंद को गंभीर चोटें आ गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एमबीपीजी की पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना सुबह के समय की बताई जा रही है.

छात्रा जब युवती मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी इस दौरान लामाचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित कार ने तेज टक्कर मारी जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. युवती का नाम आशा है जो पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला की रहने वाली है. युवती हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती थी. पुलिस फिलहाल कार चालक की तलाश में जुट गई है. मौके से कार को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है.मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोरा का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-खनियां गांव में पेड़ गिरने से वाहन चकनाचूर, सड़कें बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

वहीं दूसरी ओर मुखानी थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला का रहने वाला 32 वर्षीय जीवन चंद पंत ब्लॉक की तरफ से बाजार को आ रहा था, इस दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी गई. हादेस में जीवनचंद को गंभीर चोटें आ गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.