ETV Bharat / state

एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट, ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना - हल्द्वानी की ताजा खबरें

Fight Between Two Student Groups In Haldwani एमबीपीजी कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. जिससे ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना दिया है. बताया जा रहा है कि एक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है, जबकि दूसरा निर्दलीय छात्र नेता के साथ जुड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 5:09 PM IST

एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सितंबर में होने हैं. लेकिन इससे पहले छात्र संगठनों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. आज एमबीपीजी कॉलेज में दो छात्र संगठनों के छात्रों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें एक छात्र घायल हुआ है. एक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है, तो दूसरा निर्दलीय छात्र नेता के साथ जुड़ा है.

ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना: दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई. उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हल्द्वानी की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पहुंचकर धरना दिया. इसी बीच उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठाई. जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही, लेकिन ABVP के कार्यकर्ता कोतवाली में ही धरना देकर जमे हुए हैं.

एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल: ABVP छात्र संघ के पूर्व प्रत्याशी कौशल बिरखानी का कहना है कि एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल बना हुआ है. निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष के कुछ समर्थकों द्वारा ABVP के छात्रों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. इसके अलावा चुनावी द्वेष भावना के तहत उनके द्वारा अक्सर मारपीट भी की जाती है. उन्होंने बताया कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रचार अभियान के लिए पोस्टर बैनर लगाए थे, जिन्हें निर्दलीय समर्थकों ने फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में वरिष्ठ अधिकारी के बेटे ने राहगीरों पर चढ़ाई सरकारी गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

आरोपी छात्रों को गिरफ्तारी की मांग उठा रहे ABVP कार्यकर्ता : साथ ही ABVP कार्यकर्ता के सिर पर हमला कर उसको घायल कर दिया है. वहीं, घटना के बाद से ABVP के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिससे हल्द्वानी कोतवाली का घेराव किया किया गया है. पुलिस प्रशासन छात्रों को मनाने में जुटी हुई है, लेकिन छात्र आरोपी छात्रों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: चिटफंड के नाम पर 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली मोनिका कपूर गिरफ्तार, 15 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सितंबर में होने हैं. लेकिन इससे पहले छात्र संगठनों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. आज एमबीपीजी कॉलेज में दो छात्र संगठनों के छात्रों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें एक छात्र घायल हुआ है. एक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है, तो दूसरा निर्दलीय छात्र नेता के साथ जुड़ा है.

ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना: दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई. उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हल्द्वानी की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पहुंचकर धरना दिया. इसी बीच उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठाई. जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही, लेकिन ABVP के कार्यकर्ता कोतवाली में ही धरना देकर जमे हुए हैं.

एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल: ABVP छात्र संघ के पूर्व प्रत्याशी कौशल बिरखानी का कहना है कि एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल बना हुआ है. निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष के कुछ समर्थकों द्वारा ABVP के छात्रों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. इसके अलावा चुनावी द्वेष भावना के तहत उनके द्वारा अक्सर मारपीट भी की जाती है. उन्होंने बताया कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रचार अभियान के लिए पोस्टर बैनर लगाए थे, जिन्हें निर्दलीय समर्थकों ने फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में वरिष्ठ अधिकारी के बेटे ने राहगीरों पर चढ़ाई सरकारी गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

आरोपी छात्रों को गिरफ्तारी की मांग उठा रहे ABVP कार्यकर्ता : साथ ही ABVP कार्यकर्ता के सिर पर हमला कर उसको घायल कर दिया है. वहीं, घटना के बाद से ABVP के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिससे हल्द्वानी कोतवाली का घेराव किया किया गया है. पुलिस प्रशासन छात्रों को मनाने में जुटी हुई है, लेकिन छात्र आरोपी छात्रों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: चिटफंड के नाम पर 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली मोनिका कपूर गिरफ्तार, 15 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

Last Updated : Aug 25, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.