ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बुखार से युवक की मौत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - Youth dies due to fever

Haldwani Youth Dies Due To Fever हल्द्वानी में एक युवक की बुखार से मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच में जुट गया है. वहीं युवक की मौत पर तमाम लोगों ने दुख जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 9:40 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं निवासी एक युवक की बुखार के चलते मौत हो गई. फिलहाल जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं वार्ड नंबर-1 निवासी नगर के व्यवसायी हर प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद (24) की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हुई.तेज बुखार के बाद अचानक युवक बेहोश हो गया शुक्रवार को परिवार वाले 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिवार में दो भाई और तीन बहने हैं. वीरेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल प्रथम दृष्टि या मौत बुखार का कारण बताया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुड़ा हुआ है.
पढ़ें-कुमाऊं में जापानी बुखार ने पसारे पांव, सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत

बताया जा रहा कि युवक को तेज बुखार आया आया था, जहां परिवार वाले आसपास के डॉक्टर से उसका इलाज कर रहे थे. शुक्रवार वीरेंद्र की तबीयत अधिक खराब होने के चलते वह गश खाकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां देर शाम उसकी मौत हुई है. व्यापारी के युवा पुत्र की मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है.

हल्द्वानी: लालकुआं निवासी एक युवक की बुखार के चलते मौत हो गई. फिलहाल जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं वार्ड नंबर-1 निवासी नगर के व्यवसायी हर प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद (24) की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हुई.तेज बुखार के बाद अचानक युवक बेहोश हो गया शुक्रवार को परिवार वाले 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिवार में दो भाई और तीन बहने हैं. वीरेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल प्रथम दृष्टि या मौत बुखार का कारण बताया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुड़ा हुआ है.
पढ़ें-कुमाऊं में जापानी बुखार ने पसारे पांव, सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत

बताया जा रहा कि युवक को तेज बुखार आया आया था, जहां परिवार वाले आसपास के डॉक्टर से उसका इलाज कर रहे थे. शुक्रवार वीरेंद्र की तबीयत अधिक खराब होने के चलते वह गश खाकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां देर शाम उसकी मौत हुई है. व्यापारी के युवा पुत्र की मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.