ETV Bharat / state

हल्द्वानी: हाईवे किनारे मिली शख्स की लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

Dead body found in Haldwani हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हाईवे किनारे शख्स की लाश मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों से कार्रवाई की मांग की है.

HALDWANI
हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 6:56 PM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार जंगल से सटे हाईवे के किनारे एक युवक की लाश मिली है. लाश की सूचना से वनभूलपुरा थाने में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि हाईवे से सटे जंगल में युवक की लाश पड़ी हुई है. जांच पड़ताल की गई तो युवक की शिनाख्त 45 वर्षीय मोहन चंद्र पलाडिया निवासी गौलापार के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मोहन चंद्र दूध बेचने का काम करता था. रविवार सुबह घर से अपनी बाइक पर दूध बांटने घर से निकला था. लेकिन फिर देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक बरामद की गई है. पुलिस मोहन चंद की मौत को संदिग्ध मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी से दो किलो अफीम लेकर पहुंचा किच्छा, पुलिस ने पकड़कर जेल पहुंचाया

पुलिस के मुताबिक, मोहन चंद की लाश हाईवे से कुछ दूरी पर जंगल के किनारे पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि युवक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशाने नहीं हैं. जिसके कारण मौत के कारणों की पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

फिलहाल परिजनों का कहना है कि मोहन चंद्र की हत्या हुई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. मोहन चंद के मौत के बाद उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार जंगल से सटे हाईवे के किनारे एक युवक की लाश मिली है. लाश की सूचना से वनभूलपुरा थाने में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि हाईवे से सटे जंगल में युवक की लाश पड़ी हुई है. जांच पड़ताल की गई तो युवक की शिनाख्त 45 वर्षीय मोहन चंद्र पलाडिया निवासी गौलापार के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मोहन चंद्र दूध बेचने का काम करता था. रविवार सुबह घर से अपनी बाइक पर दूध बांटने घर से निकला था. लेकिन फिर देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक बरामद की गई है. पुलिस मोहन चंद की मौत को संदिग्ध मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी से दो किलो अफीम लेकर पहुंचा किच्छा, पुलिस ने पकड़कर जेल पहुंचाया

पुलिस के मुताबिक, मोहन चंद की लाश हाईवे से कुछ दूरी पर जंगल के किनारे पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि युवक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशाने नहीं हैं. जिसके कारण मौत के कारणों की पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

फिलहाल परिजनों का कहना है कि मोहन चंद्र की हत्या हुई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. मोहन चंद के मौत के बाद उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.