ETV Bharat / state

एक्सीडेंट के नाम पर प्रोफेसर की पत्नी से लाखों की ठगी, पड़ताल में जुटी पुलिस - Fraud with professor wife

Cyber Fraud With Doctor Wife हल्द्वानी में प्रोफेसर की पत्नी को साइबर ठगों ने निशाना बनाया है. ठगों ने प्रोफेसर के दोस्त के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी कर डाली. प्रोफेसर की पत्नी को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 8:48 AM IST

हल्द्वानी: साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने इस बार प्रोफेसर की पत्नी को अपने शिकार बनाया है, जहां प्रोफेसर के दोस्त के एक्सीडेंट के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी की गई. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक संजय सुनाल एमबीपीजी कॉलेज में शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.शनिवार को डॉ. संजय काॅलेज में थे, इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपके पति के दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है.इलाज के लिए एक लाख रुपए चाहिए. फोन पर अज्ञात नंबर से आई कॉल के झांसे में आई एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी ने आनन-फानन एक लाख रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में पूछताछ की तो पता चला कि दोस्त का एक्सीडेंट नहीं हुआ है. फोन करने वाले ने बताया कि उनके पति के दोस्त मनोज शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है.
पढ़ें-महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर आभूषण ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

अस्पताल में डॉक्टर को उपचार के लिए एक लाख रुपए देने हैं. प्रोफेसर की पत्नी ने पति को फोन किया,लेकिन नंबर नहीं लगा. इधर ठग ने जल्द पैसे भेजने का दबाव बनाया. इस पर उन्होंने ठग को एक लाख रुपए क्यूआर कोड से दे दिए. इसके बाद पति का नंबर मिलाया तो कॉल लग गया. उन्होंने यह बात अपने पति को बताई.डॉ. संजय ने जब मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया,तब उन्हें ठगी का पता चला. अपने साथ हुई धोखाधड़ी से परेशान प्रोफेसर की पत्नी हल्द्वानी कोतवाली पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराया. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर साइबर सेल को ट्रांसफर करने की कार्रवाई कर रही है.

हल्द्वानी: साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने इस बार प्रोफेसर की पत्नी को अपने शिकार बनाया है, जहां प्रोफेसर के दोस्त के एक्सीडेंट के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी की गई. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक संजय सुनाल एमबीपीजी कॉलेज में शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.शनिवार को डॉ. संजय काॅलेज में थे, इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपके पति के दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है.इलाज के लिए एक लाख रुपए चाहिए. फोन पर अज्ञात नंबर से आई कॉल के झांसे में आई एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी ने आनन-फानन एक लाख रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में पूछताछ की तो पता चला कि दोस्त का एक्सीडेंट नहीं हुआ है. फोन करने वाले ने बताया कि उनके पति के दोस्त मनोज शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है.
पढ़ें-महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर आभूषण ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

अस्पताल में डॉक्टर को उपचार के लिए एक लाख रुपए देने हैं. प्रोफेसर की पत्नी ने पति को फोन किया,लेकिन नंबर नहीं लगा. इधर ठग ने जल्द पैसे भेजने का दबाव बनाया. इस पर उन्होंने ठग को एक लाख रुपए क्यूआर कोड से दे दिए. इसके बाद पति का नंबर मिलाया तो कॉल लग गया. उन्होंने यह बात अपने पति को बताई.डॉ. संजय ने जब मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया,तब उन्हें ठगी का पता चला. अपने साथ हुई धोखाधड़ी से परेशान प्रोफेसर की पत्नी हल्द्वानी कोतवाली पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराया. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर साइबर सेल को ट्रांसफर करने की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.