ETV Bharat / state

Cyber Fraud: मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हल्द्वानी के शख्स से ठगी, लगाया 20 लाख का चूना - रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी

Haldwani Cyber Fraud हल्द्वानी के एक शख्स के साथ साइबर ठगी हुई है. इस शख्स को मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख से अधिक का चूना लगा दिया गया. ये शख्स कैसे फंसा साइबर ठगों के जाल में, पढ़िए के खबर. Haldwani crime news

Haldwani crime news
हल्द्वानी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 9:39 AM IST

हल्द्वानी: जालसाज अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खून पसीने की कमाई को ठगने का काम कर रहे हैं. साइबर फ्रॉड से बचने लिए पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान भी चल रही है. उसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठगी का ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है.

रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड निवासी यश ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि मल्टीनेशनल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के संपर्क किया गया था.

20 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी: इसके बाद बीती 26 अगस्त को उसकी ईमेल आईडी पर एक मेल आया. मेल में उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने की बात कही गई. मेल पर विश्वास करके यश ने ने तीन किस्तों में कुल 2,035,400 रुपये (20 लाख 35 हजरा 400) बैंक के माध्यम से डाल दिए. बाद में यश को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला दर्ज कर साइबर सेल को हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: व्हट्सएप कॉल करके म्यूचुअल फंड के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी, केरल से दूसरा आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी से ऐसे बचें: सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साइबर अपराधियों से सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आएं. जैसे ही साइबर ठगी का पता चले तो तुरंत 1090 पर कॉल करें. किसी भी तरह के लालच में न आएं. किसी अंजान लिंक को क्लिक न करें.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी

हल्द्वानी: जालसाज अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खून पसीने की कमाई को ठगने का काम कर रहे हैं. साइबर फ्रॉड से बचने लिए पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान भी चल रही है. उसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठगी का ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है.

रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड निवासी यश ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि मल्टीनेशनल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के संपर्क किया गया था.

20 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी: इसके बाद बीती 26 अगस्त को उसकी ईमेल आईडी पर एक मेल आया. मेल में उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने की बात कही गई. मेल पर विश्वास करके यश ने ने तीन किस्तों में कुल 2,035,400 रुपये (20 लाख 35 हजरा 400) बैंक के माध्यम से डाल दिए. बाद में यश को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला दर्ज कर साइबर सेल को हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: व्हट्सएप कॉल करके म्यूचुअल फंड के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी, केरल से दूसरा आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी से ऐसे बचें: सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साइबर अपराधियों से सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आएं. जैसे ही साइबर ठगी का पता चले तो तुरंत 1090 पर कॉल करें. किसी भी तरह के लालच में न आएं. किसी अंजान लिंक को क्लिक न करें.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.