ETV Bharat / state

नौकरानी की मौत के बाद पति बताकर सरकारी अधिकारी से वसूले पांच लाख रुपए, मुकदमा दर्ज - haldwani latest news

Haldwani Mukhani Police Station हल्द्वानी में नौकरानी की मौत के बाद पति नौकरीपेशा एक व्यक्ति की डरा-धमकार पैसे की वसूली कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:02 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में साल 2022 में सरकारी अधिकारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी की मौत हो गई थी. जिसके बाद खुद को उसका पति बताते हुए एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी से ₹5 लाख की अवैध वसूली कर ली. यही नहीं नौकरानी का पति बताने वाला व्यक्ति अब फिर से सरकारी अधिकारी को डरा धमका कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित सरकारी अधिकारी की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक बसंत विहार मुखानी निवासी एक व्यक्ति जो सरकार अधिकारी है, उसने तहरीर दी कि साल 2016 में उनके घर में एक महिला काम करती थी. साल 2022 में बीमारी से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद खुद को महिला का पति बताते हुए दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति उस समय उनके दफ्तर पहुंचा और डरा धमका कर पांच लाख रुपए ले लिए. आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित को डरा धमका कर महिला को जहर देकर मारने का आरोप लगाकर, इसके एवज में 14 लाख रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने पर वह पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दी.
पढ़ें-देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव

साथ ही आरोपी नाजायज संबंधों की झूठी अफवाह फैला देने का आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पीड़ित ने व्यक्ति को पांच लाख रुपये दे दिए, बाकी के रुपयों के लिए व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ नशे में पीड़ित के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर उसने जबरन तीन ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए. पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में साल 2022 में सरकारी अधिकारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी की मौत हो गई थी. जिसके बाद खुद को उसका पति बताते हुए एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी से ₹5 लाख की अवैध वसूली कर ली. यही नहीं नौकरानी का पति बताने वाला व्यक्ति अब फिर से सरकारी अधिकारी को डरा धमका कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित सरकारी अधिकारी की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक बसंत विहार मुखानी निवासी एक व्यक्ति जो सरकार अधिकारी है, उसने तहरीर दी कि साल 2016 में उनके घर में एक महिला काम करती थी. साल 2022 में बीमारी से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद खुद को महिला का पति बताते हुए दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति उस समय उनके दफ्तर पहुंचा और डरा धमका कर पांच लाख रुपए ले लिए. आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित को डरा धमका कर महिला को जहर देकर मारने का आरोप लगाकर, इसके एवज में 14 लाख रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने पर वह पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दी.
पढ़ें-देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव

साथ ही आरोपी नाजायज संबंधों की झूठी अफवाह फैला देने का आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पीड़ित ने व्यक्ति को पांच लाख रुपये दे दिए, बाकी के रुपयों के लिए व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ नशे में पीड़ित के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर उसने जबरन तीन ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए. पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.