ETV Bharat / state

नैनीताल के बाद अब जिले के चार शत्रु संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने कसी कमर - Nainital DM Vandana Singh

action on enemy property in haldwani हल्द्वानी में प्रशासन शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस चुका है. प्रशासन का कहना है कि नैनीताल में कार्रवाई करने के बाद चार शत्रु संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि पूर्व में एक शत्रु संपत्ति पर कार्रवाई हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 11:02 AM IST

शत्रु संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

हल्द्वानी: नैनीताल की मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जिले की अन्य शत्रु संपत्तियों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में पांच शत्रु संपत्ति हैं, जिनमें एक में कार्रवाई हुई है. अन्य चार में कार्रवाई होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि शत्रु संपत्ति को लेकर कागजी कार्रवाई के साथ न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. चार अन्य शत्रु संपत्तियों में दो शत्रु संपत्ति हल्द्वानी जबकि दो नैनीताल शहर में अभी भी हैं.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इन शत्रु संपत्तियों पर लोगों का कब्जा है. संपत्ति को खाली कराने के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है. जैसे ही वैधानिक कार्रवाई पूर्ण होगी, उसके बाद तत्काल अतिक्रमण हटाया जाएगा. बता दें कि नैनीताल जिले में शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने कार्रवाई कर ये जता दिया है कि वो अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रशासन का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें-नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर होगा एक्शन, जल्द चलेगा बुलडोजर, होटल होगा ध्वस्त

क्या होती है शत्रु संपत्ति: शत्रु संपत्ति का सीधा मतलब है दुश्मन की संपत्ति फर्क बस इतना है कि वो दुश्मन किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि दूसरे मुल्क का है. जैसे भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में जो लोग पाकिस्तान चले गए, वो जमीन, घर- मकान, हवेलियां-कोठियां, कंपनियां वगैरह-वगैरह सब छोड़ कर चले गए थे. जिसे बाद उन पर सरकार ने अपना कब्जा कर लिया था. जिसे आज शत्रु संपत्ति के नाम से जाना जाता है.

शत्रु संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

हल्द्वानी: नैनीताल की मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जिले की अन्य शत्रु संपत्तियों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में पांच शत्रु संपत्ति हैं, जिनमें एक में कार्रवाई हुई है. अन्य चार में कार्रवाई होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि शत्रु संपत्ति को लेकर कागजी कार्रवाई के साथ न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. चार अन्य शत्रु संपत्तियों में दो शत्रु संपत्ति हल्द्वानी जबकि दो नैनीताल शहर में अभी भी हैं.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इन शत्रु संपत्तियों पर लोगों का कब्जा है. संपत्ति को खाली कराने के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है. जैसे ही वैधानिक कार्रवाई पूर्ण होगी, उसके बाद तत्काल अतिक्रमण हटाया जाएगा. बता दें कि नैनीताल जिले में शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने कार्रवाई कर ये जता दिया है कि वो अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रशासन का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें-नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर होगा एक्शन, जल्द चलेगा बुलडोजर, होटल होगा ध्वस्त

क्या होती है शत्रु संपत्ति: शत्रु संपत्ति का सीधा मतलब है दुश्मन की संपत्ति फर्क बस इतना है कि वो दुश्मन किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि दूसरे मुल्क का है. जैसे भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में जो लोग पाकिस्तान चले गए, वो जमीन, घर- मकान, हवेलियां-कोठियां, कंपनियां वगैरह-वगैरह सब छोड़ कर चले गए थे. जिसे बाद उन पर सरकार ने अपना कब्जा कर लिया था. जिसे आज शत्रु संपत्ति के नाम से जाना जाता है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.