ETV Bharat / state

'शक्तिमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, जानिए क्यों उठाना पड़ा ये कदम

Shaktiman Jila badar in Haldwani हल्द्वानी के लालकुआं पुलिस ने एक आरोपी शक्तिमान को जिला बदर किया है. इसके अलावा पुलिस ने सभी आरोपियों को सख्त चेतावनी दी है कि जो भी अराजकता का माहौल बनाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Shaktiman Zila badar in Haldwani
'शक्तिमान' को पुलिस ने किया जिला बदर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 8:14 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अराजकता फैला रहे आरोपी को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए उसे जिला बदर किया है. आरोपी के आतंक से पुलिस भी काफी परेशान थी. जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को नैनीताल जनपद की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज: पुलिस के मुताबिक पंकज सिंह उर्फ शक्तिमान पुत्र मान सिंह निवासी इन्द्रानगर के खिलाफ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला बदर के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी और महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या द्वारा धारा 13 गुंडा नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत पंकज सिंह उर्फ शक्तिमान को जिला बदर किया गया है.

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल जो भी बनाएगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ जिला बादल की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद युवक को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है.

ये भी पढ़ें: जिलाबदर होने के बावजूद शहर में रहकर कर रहा था मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला बदर के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: वहीं, अगर आरोपी द्वारा जिला बदर के नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरोपी इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी पर शराब की तस्करी करने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें: नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अराजकता फैला रहे आरोपी को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए उसे जिला बदर किया है. आरोपी के आतंक से पुलिस भी काफी परेशान थी. जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को नैनीताल जनपद की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज: पुलिस के मुताबिक पंकज सिंह उर्फ शक्तिमान पुत्र मान सिंह निवासी इन्द्रानगर के खिलाफ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला बदर के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी और महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या द्वारा धारा 13 गुंडा नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत पंकज सिंह उर्फ शक्तिमान को जिला बदर किया गया है.

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल जो भी बनाएगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ जिला बादल की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद युवक को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है.

ये भी पढ़ें: जिलाबदर होने के बावजूद शहर में रहकर कर रहा था मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला बदर के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: वहीं, अगर आरोपी द्वारा जिला बदर के नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरोपी इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी पर शराब की तस्करी करने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें: नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.