हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में शराब पीने से मना करने पर तीन आरोपियों द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के ऊपर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से हमला में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद किया.
दरअसल, नैनीताल रोड ज्योलीकोट निवासी 35 वर्षीय विक्रम सिंह काठगोदाम में परिवार समेत रहता है. वह ओखलकांडा के शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. जबकि उनकी पत्नी अर्चना काठगोदाम में स्टैंड के सामने खाने का होटल संचालित करती है. एक दिसंबर को पति पत्नी होटल पर बैठे हुए थे. इस दौरान करीब 9.30 बजे होटल में पहुंचकर कुछ लोगों ने खाने का ऑर्डर दिया. सभी लोग अपने साथ शराब लेकर आए थे, फिर शराब को टेबल पर रखना रखकर पीने लगे. पति-पत्नी ने होटल में शराब पीने का विरोध किया तो विवाद में आरोपियों ने विक्रम सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें-पति-पत्नी को भारी पड़ा होटल में शराब पीने के लिए मना करना, पति के सीने में घोंपा चाकू
पूरे मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीन आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल की पत्नी की तहरीर पर धारा-326/323/504 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम पंकज जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी गायत्री नगर कैनाल रॉड काठगोदाम, जबकि दूसरे का नाम विजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र हरि किशन आर्य निवासी टंगर ब्युराखाम काठगोदाम है.जबकि तीसरे आरोपी का नाम पवन कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शीशमहल बस्ती थाना काठगोदाम के रहने वाला है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.