ETV Bharat / state

ठगे से रह गए शिल्पकार, 12 साल से नहीं हुआ दुकानों का आवंटन - 12 सालों से नहीं हुआ दुकानों का आवंटन

हल्द्वानी में शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन नहीं हुआ. आलम ये है अब दुकानें खंडहर होती जा रही हैं. साथ ही मार्केट अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:10 AM IST

हल्द्वानीः सरकारी योजनाओं के नाम पर सरकारी पैसों की किस तरह से बर्बादी की जा रही है इसका उदाहरण हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए शिल्पकार मार्केट को देखकर लगाया जा सकता है. शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन तक नहीं हो पाया है. ऐसे में 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार की लागत से बनाया गया मार्केट अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. मार्केट असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. वहीं सरकार और समाज कल्याण विभाग के नुमाइंदे आंखें बंद किए हुए हैं.

12 साल से शिल्पकारों के लिए बनी दुकानों का आवंटन नहीं हुआ

2009 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने प्रदेश के अनुसूचित जाति के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया था. कुमाऊं के हस्तशिल्पकारों को और हाथ से बने उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई के पास एक करोड़ तीस लाख पचास हजार की लागत से हाट बाजार का निर्माण कराया था. योजना के तहत प्रदेश के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़कर दूसरों को भी रोजगार देने के उद्देश्य से 21 फरवरी 2009 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी और विधायक गोविंद सिंह बिष्ट ने इसका लोकार्पण किया था. लेकिन आलम ये है कि शिल्पकार बाजार के उद्घाटन के 12 साल बाद भी शिल्पकारों को दुकानें आवंटित नहीं हो पाई हैं. मार्केट अब खंडहर बनता जा रहा है, साथ ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है.

haldwani
तत्कालीन सीएम भुवन चंद्र खंडूरी ने किया था मार्केट का लोकार्पण

ये भी पढ़ें: डोली, एंबुलेंस और चुनाव बहिष्कार का आखिर क्या है कनेक्शन, जानें क्यों परेशान हैं ग्रामीण

वहीं पूरे मामले में समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गिरि गोस्वामी का कहना है कि शिल्पकार मार्केट को फिर से अस्तित्व में लाने के लिए तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं. दुकानों की आवंटन प्रक्रिया और बाजार को नया स्वरूप देने के लिए शासन को पत्र भेजा है. शासन से अनुमति मिलते ही दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा.

हल्द्वानीः सरकारी योजनाओं के नाम पर सरकारी पैसों की किस तरह से बर्बादी की जा रही है इसका उदाहरण हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए शिल्पकार मार्केट को देखकर लगाया जा सकता है. शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन तक नहीं हो पाया है. ऐसे में 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार की लागत से बनाया गया मार्केट अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. मार्केट असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. वहीं सरकार और समाज कल्याण विभाग के नुमाइंदे आंखें बंद किए हुए हैं.

12 साल से शिल्पकारों के लिए बनी दुकानों का आवंटन नहीं हुआ

2009 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने प्रदेश के अनुसूचित जाति के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया था. कुमाऊं के हस्तशिल्पकारों को और हाथ से बने उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई के पास एक करोड़ तीस लाख पचास हजार की लागत से हाट बाजार का निर्माण कराया था. योजना के तहत प्रदेश के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़कर दूसरों को भी रोजगार देने के उद्देश्य से 21 फरवरी 2009 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी और विधायक गोविंद सिंह बिष्ट ने इसका लोकार्पण किया था. लेकिन आलम ये है कि शिल्पकार बाजार के उद्घाटन के 12 साल बाद भी शिल्पकारों को दुकानें आवंटित नहीं हो पाई हैं. मार्केट अब खंडहर बनता जा रहा है, साथ ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है.

haldwani
तत्कालीन सीएम भुवन चंद्र खंडूरी ने किया था मार्केट का लोकार्पण

ये भी पढ़ें: डोली, एंबुलेंस और चुनाव बहिष्कार का आखिर क्या है कनेक्शन, जानें क्यों परेशान हैं ग्रामीण

वहीं पूरे मामले में समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गिरि गोस्वामी का कहना है कि शिल्पकार मार्केट को फिर से अस्तित्व में लाने के लिए तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं. दुकानों की आवंटन प्रक्रिया और बाजार को नया स्वरूप देने के लिए शासन को पत्र भेजा है. शासन से अनुमति मिलते ही दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.