ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भारी मात्रा में मावा बरामद, जांच में जुटा खाद्य और सेल टैक्स विभाग

हल्द्वानी में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में मावा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पांच कुंतल मावा होने के कारण मामले को खाद्य सुरक्षा विभाग और सेल टैक्स को सौंप दिया गया है.

etv bharat
मावा बरामद
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 10:35 PM IST

हल्द्वानी: शहर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में मावा बरामद किया है. सीपीयू की चेकिंग में केवल 40 किलो मावे की बिलिंग दिखाई गई. जिसके बाद सीपीयू ने खाद्य सुरक्षा विभाग और सेल टैक्स विभाग को सूचना दी.

मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिया है. जबकि मावा पांच कुंतल से अधिक होने के चलते सेल टैक्स विभाग ने मावा सप्लाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

CPU ने भारी मात्रा में किया मावा बरामद.

बताया जा रहा है कि सीपीयू ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में मावा रखा हुआ मिला. मावा काशीपुर से बस में रखकर लाया गया था और फिर ऑटो में रखकर अल्मोड़ा जाने वाली बस में लोड की जानी थी.

ये भी पढ़ें:फाइनेंस की रकम पाने के लिए व्यापारी ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करवा दी कार, ऐसे खुला भेद

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मावे की सैंपलिंग कर राज्य लैब को टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, मावा करीब 5 कुंतल से अधिक बताया जा रहा है. लेकिन मावे की बिलिंग 40 किलो होने के कारण सेल टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई. जिसके बाद सेल टैक्स विभाग ने मावा सप्लाई करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, इस मामले में एसएसपी सुनील कुमाल मीणा का कहना है कि सीपीयू ने चेकिंग के दौरान मावा पकड़ा है. खाद्य सुरक्षा विभाग और सेल टैक्स विभाग के अधीन इस मामलों को सौंपा गया है.

हल्द्वानी: शहर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में मावा बरामद किया है. सीपीयू की चेकिंग में केवल 40 किलो मावे की बिलिंग दिखाई गई. जिसके बाद सीपीयू ने खाद्य सुरक्षा विभाग और सेल टैक्स विभाग को सूचना दी.

मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिया है. जबकि मावा पांच कुंतल से अधिक होने के चलते सेल टैक्स विभाग ने मावा सप्लाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

CPU ने भारी मात्रा में किया मावा बरामद.

बताया जा रहा है कि सीपीयू ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में मावा रखा हुआ मिला. मावा काशीपुर से बस में रखकर लाया गया था और फिर ऑटो में रखकर अल्मोड़ा जाने वाली बस में लोड की जानी थी.

ये भी पढ़ें:फाइनेंस की रकम पाने के लिए व्यापारी ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करवा दी कार, ऐसे खुला भेद

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मावे की सैंपलिंग कर राज्य लैब को टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, मावा करीब 5 कुंतल से अधिक बताया जा रहा है. लेकिन मावे की बिलिंग 40 किलो होने के कारण सेल टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई. जिसके बाद सेल टैक्स विभाग ने मावा सप्लाई करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, इस मामले में एसएसपी सुनील कुमाल मीणा का कहना है कि सीपीयू ने चेकिंग के दौरान मावा पकड़ा है. खाद्य सुरक्षा विभाग और सेल टैक्स विभाग के अधीन इस मामलों को सौंपा गया है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.