ETV Bharat / state

होनहार छात्र को पढ़ाई में हो रही थी दिक्कत, CPU प्रभारी ने दिलाया आईपैड - Nainital CPU Incharge Kamal Koranga

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं 94.6 हासिल करने वाले मजदूर के बेटे को पढ़ाई करने के लिए नैनीताल सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने आईपैड दिया है.

Haldwani Student Gajendra Chilwal
Haldwani Student Gajendra Chilwal
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:22 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने एक बार मानवीयता दिखाई है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मजदूर के होनहार बेटे गजेंद्र चिलवाल को कमल कोरंगा ने आइपैड सौंपा है, जिसके बाद गजेंद्र और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

बता दें, हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर में 10वीं में पढने वाले गजेंद्र चिलवाल के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. वर्तमान में वह बीमार होने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. परिजन पढ़ाई के लिए एंड्रॉयड फोन खरीदने में असमर्थ थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट देखने के बाद सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने छात्र गजेंद्र को एंड्रॉयड फोन ना देकर आईपैड गिफ्ट किया है.

इसके साथ ही सीपीयू इंचार्ज ने भविष्य में और भी सहायता का आश्वासन दिया है. गरीब परिवार से आने वाले गजेंद्र का सपना है कि वह आगे जाकर आईएएस बने. बता दें, गजेंद्र उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं में 94.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, जिसके चलते गजेंद्र को काफी दिक्कत हो रही थी. गजेंद्र को आईपैड मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और मेहनत से अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं.

पढ़ें- 'हैट्रिक गर्ल' की मां ने स्थानीय विधायक की खोली पोल, CM धामी से की ये अपील

सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा का कहना है कि बचपन में उन्होंने भी पढ़ाई के दौरान काफी कठिनाई उठाई है. वह भी आगे पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए. ऐसे में उन्होंने इस बच्चे की भविष्य को देखते हुए इस तरह की पहल की है, जिससे कि गजेंद्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखे.

बता दें, उत्तराखंड सरकार ने 2 अगस्त प्रदेश के 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया है. ऐसे में कुछ बच्चे स्कूल जा रहे हैं और कुछ घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं होने पर उन्हें पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है.

हल्द्वानी: नैनीताल सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने एक बार मानवीयता दिखाई है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मजदूर के होनहार बेटे गजेंद्र चिलवाल को कमल कोरंगा ने आइपैड सौंपा है, जिसके बाद गजेंद्र और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

बता दें, हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर में 10वीं में पढने वाले गजेंद्र चिलवाल के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. वर्तमान में वह बीमार होने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. परिजन पढ़ाई के लिए एंड्रॉयड फोन खरीदने में असमर्थ थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट देखने के बाद सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने छात्र गजेंद्र को एंड्रॉयड फोन ना देकर आईपैड गिफ्ट किया है.

इसके साथ ही सीपीयू इंचार्ज ने भविष्य में और भी सहायता का आश्वासन दिया है. गरीब परिवार से आने वाले गजेंद्र का सपना है कि वह आगे जाकर आईएएस बने. बता दें, गजेंद्र उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं में 94.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, जिसके चलते गजेंद्र को काफी दिक्कत हो रही थी. गजेंद्र को आईपैड मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और मेहनत से अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं.

पढ़ें- 'हैट्रिक गर्ल' की मां ने स्थानीय विधायक की खोली पोल, CM धामी से की ये अपील

सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा का कहना है कि बचपन में उन्होंने भी पढ़ाई के दौरान काफी कठिनाई उठाई है. वह भी आगे पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए. ऐसे में उन्होंने इस बच्चे की भविष्य को देखते हुए इस तरह की पहल की है, जिससे कि गजेंद्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखे.

बता दें, उत्तराखंड सरकार ने 2 अगस्त प्रदेश के 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया है. ऐसे में कुछ बच्चे स्कूल जा रहे हैं और कुछ घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं होने पर उन्हें पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.