हल्द्वानीः कोरोना महामारी ने शादी-समारोह के स्वरूप को ही बदलकर रख दिया है. जहां शादियां धूम-धूमधाम से संपन्न होते थे, वहीं अब दूल्हा-दुल्हन को पीपीई किट पहन कर शादी करनी पड़ रही है. जी हां, नैनीताल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. साथ ही मंडप भी सज चुका था. तभी दुल्हन के मोबाइल पर कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज आ गया. जिसे देख परिवार में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं दुल्हन के साथ-साथ उसकी छोटी बहन भी पॉजिटिव निकल गई. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन से पीपीई किट पहनकर शादी रचाई.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक के एक गांव की एक युवती का विवाह होना था. शादी के लिए गाइडलाइन के अनुसार शनिवार को परिवार के सभी सदस्यों ने रैपिड एवं आरटीपीसीआर जांच कराई. रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिस कारण परिवार वाले विवाह की तैयारियों में जुटे थे.
ये भी पढ़ेंः कमजोर पड़ा कोरोना: मिले 2756 नए संक्रमित, 6674 स्वस्थ्य हुए, 81 मरीजों की मौत
वहीं, मंगलवार को सुबह महिला संगीत और दोपहर में विवाह समारोह संपन्न होना था. सुबह जैसे ही शादी की तैयारियां चल रही थी. तभी दुल्हन के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजीटिव आ गए. जिसे देख उनके होश उड़ गए. ऐसे में राय लेकर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार को तीन पीपीई किट उपलब्ध कराई गई. विवाह से पहले रखे गए महिला संगीत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
इसके बाद बारात आई और दूल्हा-दुल्हन के साथ पुरोहित और कन्यादान कर रहे चाचा-चाची ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी की. प्रशासन के आदेश पर कोटाबाग पुलिस चौकी के दो जवान निगरानी के लिए विवाह कराया गया. दोपहर बाद विवाह समारोह संपन्न होने पर दूल्हा बिना दुल्हन के रवाना हो गया. धूमधाम से होने वाली शादी की पूरी किरकिरी हो गई तो वहीं, अनु की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. गौर हो कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को आरटीपीसीआर जांच करानी अनिवार्य है.