हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसे को कम करने के लिए हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडे ने रोड सेफ्टी पर देश की पहली फिल्म यंग बाइकर्स को तैयार किया है. हल्द्वानी परिवहन निगम की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की फिल्मों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर काफी संदेश मिल रहे हैं और भविष्य में होने वाले सड़क हादसों के लिए यह फिल्म कारगर साबित होगी.
आरटीओ विमल पांडे फिल्म के निर्देशक: फिल्म के लेखक-निर्देशक हल्द्वानी आरटीओ विमल पांडे हैं. इस फिल्म में थ्रिल एवं रोमांच के साथ-साथ यातायात नियमों की भी अहम जानकारी दर्शकों को देखने को मिल रही है. फिल्म वाहन चोर गैंग के कारनामों और सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी प्रदान करती है.
फिल्म में कुमाऊंनी कलाकार: यंग बाइकर्स में पांच गाने हैं, जिन्हें व्यापक जोशी ने संगीत दिया है. फिल्म के गानों को कुमार सानू, उदित नारायण, पामेला जैन, वैशाली विजय एवं व्यापाक जोशी जैसी फिल्मी हस्तियों ने अपनी आवाज दी है. देहरादून के विनय चानना फिल्म के नायक और जेबा अंसारी नायिका हैं. जबकी कुमाऊं के नाना पाटेकर के नाम से मशहूर घनश्याम भट्ट ने खलनायक की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu Boxing: नैनीताल में सामंथा रुथ प्रभु ने 8 डिग्री में शुरू की बॉक्सिंग प्रैक्टिस, देखें वीडियो
सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई फिल्म: आरटीओ विमल पांडे ने बताया कि सड़कों पर वाहनों की संख्या के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में दुर्घटनाओं को सड़क सुरक्षा, शिक्षा के माध्यम से रोकने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है. यही नहीं सड़क हादसे के दौरान लोगों को कैसे मदद दी जाए, इसको भी फिल्म के माध्यम से दर्शायी गई है. यह फिल्म खासकर युवाओं को खासा आकर्षित करने वाली है. रोड सेफ्टी पर बनी देश की पहली हिंदी फिल्म यंग बाइकर्स 17 फरवरी को रिलीज हुई हो चुकी है, जहां लोग थिएटर में बड़े पर्दे पर अपने शहर में देख सकते हैं.