ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का 5वां दिन, समर्थन में पार्षद ने निकाली मेयर की शव यात्रा - हल्द्वानी मेयर के खिलाफ गुस्सा

नगर निगम हल्द्वानी में सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को अब पार्षदों का भी समर्थन मिलने लगा है. मंगलवार 29 नवंबर को पार्षद रोहित ने मेयर की शव यात्रा निकाली और साफ किया है कि जबतक सफाई कर्मचारियों मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:21 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज 29 नवंबर पांचवां दिन है. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. नगर निगम हल्द्वानी के मेयर के रवैया पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नाराज पार्षद रोहित और उनके साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आज नैनीताल रोड पर जाम लगाकर शव यात्रा निकाली.

उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उसी को लेकर आज उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की मांगों का समर्थन किया और मेयर की शव यात्रा निकाल पिंडदान भी किया. पार्षद रोहित ने आरोप लगाया स्वच्छता कर्मियों की किसी भी मांग को मानने के लिए मेयर तैयार नहीं है. लिहाजा, जब कोई मर जाता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलनी चाहिए. इसलिए उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी की मेयर की शव यात्रा निकालकर उनकी आत्मा को शांति मिलने के लिए कामना की है.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का 5वां दिन.
पढ़ें- उत्तराखंड में चक्का जाम: विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान

उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छता कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. मेयर अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं कि वे स्वच्छता कर्मियों का वेतन 15 हजार रुपए नहीं करेंगे. यदि वह स्वच्छता कर्मियों की मांग को मान लेते हैं तो उनका स्वागत है, वरना नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता कर्मी का आंदोलन जारी रहेगा.

वहीं, पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय खुद में डटे हुए हैं. हल्द्वानी शहर में पुलिस की सुरक्षा में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कूड़ा साफ करवाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं, और दिन रात शहर के अलग-अलग हिस्सों से प्राइवेट जेसीबी की मदद से कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज 29 नवंबर पांचवां दिन है. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. नगर निगम हल्द्वानी के मेयर के रवैया पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नाराज पार्षद रोहित और उनके साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आज नैनीताल रोड पर जाम लगाकर शव यात्रा निकाली.

उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उसी को लेकर आज उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की मांगों का समर्थन किया और मेयर की शव यात्रा निकाल पिंडदान भी किया. पार्षद रोहित ने आरोप लगाया स्वच्छता कर्मियों की किसी भी मांग को मानने के लिए मेयर तैयार नहीं है. लिहाजा, जब कोई मर जाता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलनी चाहिए. इसलिए उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी की मेयर की शव यात्रा निकालकर उनकी आत्मा को शांति मिलने के लिए कामना की है.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का 5वां दिन.
पढ़ें- उत्तराखंड में चक्का जाम: विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान

उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छता कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. मेयर अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं कि वे स्वच्छता कर्मियों का वेतन 15 हजार रुपए नहीं करेंगे. यदि वह स्वच्छता कर्मियों की मांग को मान लेते हैं तो उनका स्वागत है, वरना नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता कर्मी का आंदोलन जारी रहेगा.

वहीं, पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय खुद में डटे हुए हैं. हल्द्वानी शहर में पुलिस की सुरक्षा में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कूड़ा साफ करवाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं, और दिन रात शहर के अलग-अलग हिस्सों से प्राइवेट जेसीबी की मदद से कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.