हल्द्वानी: नगर निगम के वार्ड नम्बर 11 बद्रीपुरा के पार्षद ने मेयर पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पार्षद का आरोप है कि बीती रात लगातार विद्युत कटौती हो रही थी, जिससे उनके क्षेत्र के लोग मेयर को फोन कर विद्युत व्यवस्था ठीक करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मेयर ने उनको फोन कर धमकाना शुरू कर दिया.
पार्षद ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप: पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पार्षद ने पुलिस से तहरीर देते हुए सुरक्षा की मांग की है. पार्षद का कहना है कि उनके पास मेयर द्वारा दी गई धमकी का ऑडियो भी है. वहीं इस पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम मेयर का कहना है कि पार्षद द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है.
पढ़ें-पालिका अध्यक्ष ने सभासद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज
पार्षद के आरोपों को मेयर ने बताया निराधार: पार्षद को अपने पद की गरिमा बनाए रखने को कहा था, लेकिन कुछ पुराने मामले को लेकर शहर के एक जनप्रतिनिधि के बहकावे में आकर इस तरह का आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. उनके द्वारा फोन पर पार्षद से शालीनता से बात की गई थी. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ अधीक्षक विजय मेहता का कहना है कि पार्षद के तहरीर पर पूरे मामले की जांच की गई, जांच के आधार पर मेयर के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं बनता है. मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.