हल्द्वानी: सुशीला तिवारी स्थित कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के फरार होने का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज करते हुए फरार महिला की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली है और वर्तमान में भीमताल इलाके में अपने पति के साथ रहती है.
बताया जा रहा है कि भीमताल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए 9 सितंबर को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सुबह जब वॉर्ड कर्मचारियों ने महिला को अपने बेड पर नहीं देखा तो उसकी खोजबीन पूरे परिसर में की. लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सुशीला तिवारी अस्पताल से कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने की खबर सामने आ चुकी है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन पर कई बार सवाल भी खड़े हो चुके हैं.