ETV Bharat / state

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल के बाहर रातभर बैठी रही कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला, कांग्रेस भड़की - कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज

एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला इलाज के अभाव में सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर रात भर बैठी रही. इस घटना के बाद कांग्रेस ने अस्पताल प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है.

congress protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 2:59 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला शहर के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर रात भर बैठी रही. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी को सत्ता संभाले 3 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अबतक किसी भी विधायक को स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं बनाया गया है, जो प्रदेश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महामारी के दौरान लोगों को कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वर्तमान में अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में न तो कोरोना के मरीजों को इलाज मिल पा रहा है और न ही अन्य बीमारियों का इलाज हो पा रहा है. कमिश्नर और डीएम की फटकार के बावजूद भी सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल का कहना है कि प्रदेश और सुशीला तिवारी अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस, पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

गौर हो कि शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला पूरी रात इलाज न मिलने के कारण अस्पताल के बाहर ही बैठी रही. महिला के साथ उसके परिवार के लोग भी थे. हंगामा बढ़ने पर अस्पताल की ओर से सुबह महिला को भर्ती किया गया.

हल्द्वानी: कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला शहर के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर रात भर बैठी रही. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी को सत्ता संभाले 3 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अबतक किसी भी विधायक को स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं बनाया गया है, जो प्रदेश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महामारी के दौरान लोगों को कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वर्तमान में अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में न तो कोरोना के मरीजों को इलाज मिल पा रहा है और न ही अन्य बीमारियों का इलाज हो पा रहा है. कमिश्नर और डीएम की फटकार के बावजूद भी सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल का कहना है कि प्रदेश और सुशीला तिवारी अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस, पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

गौर हो कि शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला पूरी रात इलाज न मिलने के कारण अस्पताल के बाहर ही बैठी रही. महिला के साथ उसके परिवार के लोग भी थे. हंगामा बढ़ने पर अस्पताल की ओर से सुबह महिला को भर्ती किया गया.

Last Updated : Aug 1, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.