हल्द्वानी: मोती नगर क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप पर एक किमी के दायरे में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दे दी है.
बता दें कि कोविड 19 संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है. इस बीमारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक आरोग्य सेतु एप लांच की है. जिसका सीधा फायदा लोगों को हो रहा है. वहीं. हल्द्वानी के मोती नगर में व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा के लिए आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना मरीजों की स्थिति जानी. जिसमें एक किमी की दायरे में कोरोना मरीज के होने की जानकारी मिली.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर फैलाई CM के निधन की अफवाह, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद लोगों में भय का महौल हो गया. सैकड़ों लोगों ने इस एप के जरिए कोरोन मरीज के जानना चाहा, लेकिन कोरोन मरीज 2 किमी की दायरे में दर्शा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मोतीनगर क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया है. आरोग्य सेतु में दिख रहे कोरोना पॉजिटिव मामले में क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
फिलहाल मामले की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व खुफिया तंत्र को दे दी गई है. वहीं,जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से जांच करेगा.