ETV Bharat / state

कोरोनाः संक्रमित SP ट्रैफिक दिल्ली मैक्स रेफर, ऋषिकेश एम्स में चलाया गया वैक्सीनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम

एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है.

sp-traffic-rajiv-mohan
sp-traffic-rajiv-mohan
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 9:26 PM IST

हल्द्वानीः एसपी ट्रैफिक नैनीताल राजीव मोहन को गंभीर हालात में सुशीला तिवारी अस्पताल से दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. वे 27 दिसंबर से कोरोना संक्रमित हैं. आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल को भेजा. बताया जा रहा है कि राजीव मोहन को कोविड-19 पॉजिटिव साथ-साथ शुगर और निमोनिया की शिकायत है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद 27 दिसंबर को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उनको दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर करने के बात कही है. डॉक्टरों के मुताबिक, पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उनको मैक्स अस्पताल को भेजा गया है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस अरुण जोशी ने बताया कि राजीव मोहन को कोविड-19 के साथ-साथ डायबिटीज और निमोनिया की दिक्कत है. पुलिस विभाग और परिजनों की सहमति के बाद उनको दिल्ली रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया जा चुका है. उसके बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद वे हायर सेंटर भेजे गए हैं.

लाल पैथ लैब की RTPCR जांच अनुमति निरस्त

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड जांच रिपोर्ट में लापरवाही एवं कर्तव्यविहीनता बरतने पर डाॅ. लाल पैथ लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि गणपति विहार के रहने वाले एचएन पाठक की बेटी ने 12 दिसंबर को लाल पैथ लैब मुखानी में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उनकी रिर्पोट लैब ने लगभग 17 दिन बाद उपलब्ध कराई, जो पॉजिटिव निकली.

जिस पर जिलाधिकारी बंसल के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराई. जांत में आरोप सही पाए गए. ये मामला सामने आया कि लैब आईसीएमआर की गाइडलाइन्स का सही ढंग से पालन नहीं कर रहा है. जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में रिपोर्ट डीएम को सौंपी. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है.

पढ़ेंः कुंभ पर न पड़े न्यू स्ट्रेन का असर, सरकार ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त वैक्सीन

पुलिस थाने की दीवारों पर कोरोना जागरुकता संदेश

कोरोना से बचाव के लिए ऋषिकेश कोतवाली की दीवारें भी अब लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी. पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली की दीवारों पर कोरोना के प्रति जागरूकता के संदेश लिखे गए हैं.

corona
कोतवाली की दीवारों पर कोरोना जागरुकता संदेश.

देहरादून रोड स्थित कोतवाली की बाहरी दीवारों को पुलिस ने कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी से संबंधित स्लोगन और चित्रों से पेंट करवा दिया है. खास बात यह है कि पेंटिंग इस तरह की गई है कि सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नजरें दीवारों पर पड़नी स्वाभाविक है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना है कि दीवारों पर लिखे स्लोगन को पढ़कर कुछ लोगों में जागरूकता जरूर आएगी. जिससे लोग नियमों का पालन कर कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकेंगे.

एम्स में वैक्सीनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कोविड19 वैक्सिनेशन सेंसिटाइजेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मास्टर ट्रेनर द्वारा एम्स के चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसरों व अन्य स्टाफ को कोविड19 टीकाकरण के बाबत प्रशिक्षण दिया गया.

corona
ऋषिकेश एम्स में वैक्सीनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनसामान्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड टीकाकरण भारत सरकार की उच्च प्राथमिकता में है. जिसके लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से कोविड वैक्सिनेशन सेंटर की स्थापना के साथ ही अन्य जरुरी तैयारियां की जा रही हैं. निदेशक ने बताया कि कोविड टीकाकरण की तमाम तैयारियों के साथ-साथ संस्थान इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रखे गए सुझावों का भी ध्यान रखेगा. जिससे टीकाकरण के कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा सके.

चंपावत में मिले पांच मरीज

चंपावत में बनबसा एसओ, बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज सहित कुल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी और बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह बिष्ट और आरटीओ ऑफिस टनकपुर के कर्मचारियों के साथ दो अन्य लोग संक्रमित निकले हैं.

हल्द्वानीः एसपी ट्रैफिक नैनीताल राजीव मोहन को गंभीर हालात में सुशीला तिवारी अस्पताल से दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. वे 27 दिसंबर से कोरोना संक्रमित हैं. आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल को भेजा. बताया जा रहा है कि राजीव मोहन को कोविड-19 पॉजिटिव साथ-साथ शुगर और निमोनिया की शिकायत है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद 27 दिसंबर को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उनको दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर करने के बात कही है. डॉक्टरों के मुताबिक, पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उनको मैक्स अस्पताल को भेजा गया है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस अरुण जोशी ने बताया कि राजीव मोहन को कोविड-19 के साथ-साथ डायबिटीज और निमोनिया की दिक्कत है. पुलिस विभाग और परिजनों की सहमति के बाद उनको दिल्ली रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया जा चुका है. उसके बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद वे हायर सेंटर भेजे गए हैं.

लाल पैथ लैब की RTPCR जांच अनुमति निरस्त

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड जांच रिपोर्ट में लापरवाही एवं कर्तव्यविहीनता बरतने पर डाॅ. लाल पैथ लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि गणपति विहार के रहने वाले एचएन पाठक की बेटी ने 12 दिसंबर को लाल पैथ लैब मुखानी में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उनकी रिर्पोट लैब ने लगभग 17 दिन बाद उपलब्ध कराई, जो पॉजिटिव निकली.

जिस पर जिलाधिकारी बंसल के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराई. जांत में आरोप सही पाए गए. ये मामला सामने आया कि लैब आईसीएमआर की गाइडलाइन्स का सही ढंग से पालन नहीं कर रहा है. जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में रिपोर्ट डीएम को सौंपी. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है.

पढ़ेंः कुंभ पर न पड़े न्यू स्ट्रेन का असर, सरकार ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त वैक्सीन

पुलिस थाने की दीवारों पर कोरोना जागरुकता संदेश

कोरोना से बचाव के लिए ऋषिकेश कोतवाली की दीवारें भी अब लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी. पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली की दीवारों पर कोरोना के प्रति जागरूकता के संदेश लिखे गए हैं.

corona
कोतवाली की दीवारों पर कोरोना जागरुकता संदेश.

देहरादून रोड स्थित कोतवाली की बाहरी दीवारों को पुलिस ने कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी से संबंधित स्लोगन और चित्रों से पेंट करवा दिया है. खास बात यह है कि पेंटिंग इस तरह की गई है कि सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नजरें दीवारों पर पड़नी स्वाभाविक है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना है कि दीवारों पर लिखे स्लोगन को पढ़कर कुछ लोगों में जागरूकता जरूर आएगी. जिससे लोग नियमों का पालन कर कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकेंगे.

एम्स में वैक्सीनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कोविड19 वैक्सिनेशन सेंसिटाइजेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मास्टर ट्रेनर द्वारा एम्स के चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसरों व अन्य स्टाफ को कोविड19 टीकाकरण के बाबत प्रशिक्षण दिया गया.

corona
ऋषिकेश एम्स में वैक्सीनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनसामान्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड टीकाकरण भारत सरकार की उच्च प्राथमिकता में है. जिसके लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से कोविड वैक्सिनेशन सेंटर की स्थापना के साथ ही अन्य जरुरी तैयारियां की जा रही हैं. निदेशक ने बताया कि कोविड टीकाकरण की तमाम तैयारियों के साथ-साथ संस्थान इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रखे गए सुझावों का भी ध्यान रखेगा. जिससे टीकाकरण के कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा सके.

चंपावत में मिले पांच मरीज

चंपावत में बनबसा एसओ, बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज सहित कुल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी और बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह बिष्ट और आरटीओ ऑफिस टनकपुर के कर्मचारियों के साथ दो अन्य लोग संक्रमित निकले हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.