ETV Bharat / state

नैनीताल में मोमबत्ती व्यवसाय पर कोरोना की मार, व्यापारी मायूस

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:01 PM IST

नैनीताल का मोमबत्ती उद्योग कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुआ है. जिससे मोमबत्ती व्यवसायी खासे चिंतित हैं.

Nainital Candle News
Nainital Candle News

नैनीताल: देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाली नैनीताल की मोमबत्तियां इस साल सिर्फ दुकानों में सजावट का सामान बनकर रह गए हैं. मोमबत्ती व्यवसायी ग्राहकों की राह देख रहे हैं, लेकिन दिवाली के दिन भी ग्राहक दुकानों से नदारद हैं, जिससे मोमबत्ती व्यवसायी खासे मायूस हैं.

नैनीताल में मोमबत्ती व्यवसाय पर कोरोना की मार.

मोमबत्ती व्यवसायी पुष्पा देवी ने बताया कि कोरोना की वजह से उनका व्यापार ठप पड़ गया है. पहले के मुकाबले आमदनी कम हो गई है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से सैलानी कम नैनीताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी बिक्री पर बुरा प्रभाव पड़ा है.

Nainital Candle News
लालटेन के आकार वाली मोमबत्ती.

मोमबत्ती व्यवसायी गौरव मेहरा ने बताया कि इस दिवाली उनके व्यापार पर कोरोना का असर पड़ा है. उनका कहना है कि एक तो नैनीताल में टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं और जो आ रहे हैं वो उतनी खरीदारी नहीं कर रह हैं. जिस कारण इस साल मोमबत्ती व्यवसायी घाटे में चल रहे हैं. पिछले सालों के मुकाबले इस वर्ष काम सिर्फ 10 फीसदी रह गया है.

Nainital Candle News
ग्राहकों को एक नजर में पसंद आती हैं ये मोमबत्तियां.

पढ़ें- दिवाली पर रोशन हुआ बाबा केदार का धाम, 10 कुंतल फूलों से हुई सजावट

देश-विदेश में प्रसिद्ध है नैनीताल की मोमबत्ती

बता दें, नैनीताल की मोमबत्ती देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखती है. खास बात यह है यहां कारीगरों द्वारा मोमबत्तियां हाथों से तैयार की जाती हैं. इन मोमबत्तियों को महिलाएं घरों में कुटीर उद्योंगों स्थापित कर तैयार करती हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

नैनीताल: देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाली नैनीताल की मोमबत्तियां इस साल सिर्फ दुकानों में सजावट का सामान बनकर रह गए हैं. मोमबत्ती व्यवसायी ग्राहकों की राह देख रहे हैं, लेकिन दिवाली के दिन भी ग्राहक दुकानों से नदारद हैं, जिससे मोमबत्ती व्यवसायी खासे मायूस हैं.

नैनीताल में मोमबत्ती व्यवसाय पर कोरोना की मार.

मोमबत्ती व्यवसायी पुष्पा देवी ने बताया कि कोरोना की वजह से उनका व्यापार ठप पड़ गया है. पहले के मुकाबले आमदनी कम हो गई है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से सैलानी कम नैनीताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी बिक्री पर बुरा प्रभाव पड़ा है.

Nainital Candle News
लालटेन के आकार वाली मोमबत्ती.

मोमबत्ती व्यवसायी गौरव मेहरा ने बताया कि इस दिवाली उनके व्यापार पर कोरोना का असर पड़ा है. उनका कहना है कि एक तो नैनीताल में टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं और जो आ रहे हैं वो उतनी खरीदारी नहीं कर रह हैं. जिस कारण इस साल मोमबत्ती व्यवसायी घाटे में चल रहे हैं. पिछले सालों के मुकाबले इस वर्ष काम सिर्फ 10 फीसदी रह गया है.

Nainital Candle News
ग्राहकों को एक नजर में पसंद आती हैं ये मोमबत्तियां.

पढ़ें- दिवाली पर रोशन हुआ बाबा केदार का धाम, 10 कुंतल फूलों से हुई सजावट

देश-विदेश में प्रसिद्ध है नैनीताल की मोमबत्ती

बता दें, नैनीताल की मोमबत्ती देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखती है. खास बात यह है यहां कारीगरों द्वारा मोमबत्तियां हाथों से तैयार की जाती हैं. इन मोमबत्तियों को महिलाएं घरों में कुटीर उद्योंगों स्थापित कर तैयार करती हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.