ETV Bharat / state

खुशखबरीः जून में पर्यटकों के लिए खुल सकता है कॉर्बेट नेशनल पार्क - कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन समाचार

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए जून से खोला जा सकता है. सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर इसकी कवायद तेज हो गई है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन न्यूज ,  Corbett National Park in lockdown news
कब खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क ?
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:12 PM IST

रामनगर: लॉकडाउन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क व प्रदेश के अन्य सभी पार्क पूर्ण रूप से सरकार ने बंद कर दिए थे. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क भी 18 मार्च से पूर्ण रूप से बंद है. अब कॉर्बेट नेशनल पार्क को फिर से पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है.

उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह से कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. बता दें कि कोरोना के प्रकोप के चलते इस वर्ष पर्यटन सीजन लगभग चौपट रहा है, जिसके चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क में व्यवसाय करने वाले जिप्सी स्वामियों सहित होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. लॉकडाउन 4.0 में काफी रियायतों के बाद सरकार पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने की कवायद में जुटा है. उम्मीद है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क को जून से पर्यटकों को एक गाइडलाइन के तहत खोला जाएगा.

जून में खुल सकता है कॉर्बेट नेशनल पार्क .

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक, दहशत में निवासी

वहीं इस विषय में कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि 31मार्च के बाद भारत सरकार दिशा निर्देश जारी करेगी, उसमें पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए क्या निर्णय होंगे,राज्य सरकार से क्या दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं, उसके बाद ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन संबंधी गतिविधियों के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकेगा. अभी इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

रामनगर: लॉकडाउन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क व प्रदेश के अन्य सभी पार्क पूर्ण रूप से सरकार ने बंद कर दिए थे. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क भी 18 मार्च से पूर्ण रूप से बंद है. अब कॉर्बेट नेशनल पार्क को फिर से पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है.

उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह से कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. बता दें कि कोरोना के प्रकोप के चलते इस वर्ष पर्यटन सीजन लगभग चौपट रहा है, जिसके चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क में व्यवसाय करने वाले जिप्सी स्वामियों सहित होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. लॉकडाउन 4.0 में काफी रियायतों के बाद सरकार पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने की कवायद में जुटा है. उम्मीद है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क को जून से पर्यटकों को एक गाइडलाइन के तहत खोला जाएगा.

जून में खुल सकता है कॉर्बेट नेशनल पार्क .

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक, दहशत में निवासी

वहीं इस विषय में कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि 31मार्च के बाद भारत सरकार दिशा निर्देश जारी करेगी, उसमें पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए क्या निर्णय होंगे,राज्य सरकार से क्या दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं, उसके बाद ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन संबंधी गतिविधियों के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकेगा. अभी इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.