रामनगर: जहां एक ओर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से इंसान परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर जंगली जानवर भी इससे दो-चार हो रहे हैं. रामनगर वन विभाग व कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगली जानवर पानी की तलाश में गांवों की ओर रुख न करें, इसके लिए वन विभाग द्वारा वाटर होल्स में पानी भरा जा रहा है. जिससे जंगली जानवरों को जंगल के अंदर ही पर्याप्त पानी मिल सके.
बता दें कि रामनगर वन विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्राकृतिक व मैन मेड वाटर होल्स के निर्माण के साथ ही पुराने बनाये गए 150 से ज्यादा वाटर होल्स में पानी भरने का कार्य आजकल किया जा रहा है. बढ़ती गर्मी और पानी की कमी के चलते वन्यजीव आबादी वाले इलाकों का रुख करते हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ने का डर बना रहता है. वहीं इसको देखते हुए विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट प्रशासन, रामनगर वन प्रभाग व वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने सभी वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र में 150 से ज्यादा वाटर होल्स बनाए हैं. जिससे जंगली जानवरों को पानी की कमी से ना जूझना पड़े.
पढ़ें-जंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान
वहीं गर्मी बढ़ने के साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत में पानी कम हो जाता है, जिस कारण जंगली जानवर भटककर आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जाते हैं. इसको रोकने के लिए विभाग द्वारा जंगल के अंदर बनाए गए वाटर होल्स में टैंकर के द्वारा पानी भरा जा रहा है. वन विभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते सभी जंगलों के अंदर बनाये नेचुरल व मैन मेड वाटर होल्स में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है. वहीं लगातार वाटर होल्स की निगरानी रखी जा रही है, जिससे पानी की कमी न हो.