रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी और गर्जिया जोन आज से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. इन खूबसूरत जंगलों में वन्य जीवों का दीदार अब अक्टूबर से किया जा सकेगा. बारिश के महीने में पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन में सैलानियों की आवाजाही बंद कर दी जाती है. इस सीजन में कार्बेट पार्क में लाखों की संख्या में सैलानियों ने पार्क का भ्रमण किया है.
नदी नालों के उफान के कारण पार्क बंद: कार्बेट नेशनल पार्क में राॅयल बंगाल टाइगर कार्बेट की पहचान है. बरसात में पार्क की सड़कें खराब होने और नदी नालों के उफान के कारण पार्क को बंद करना पड़ता है. इस वर्ष पार्क को करोड़ों रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ है. इससे पूर्व 15 जून से ढिकाला जोन को भी मानसून सीजन को देखते हुए बंद कर दिया गया है और पार्क में गश्त भी बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क की छप्पर फाड़ कमाई, इस बार पर्यटकों से कमाए इतने करोड़ रुपए
ढेला और झिरना जोन में सफारी कर सकते हैं पर्यटक: बिजरानी और गर्जिया पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह की पाली में और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले जाती थी, लेकिन अब कॉर्बेट पार्क के 2 जोनों में पर्यटक सफारी के लिए आ सकते हैं. जिसमें ढेला और झिरना जोन शामिल है. इसके अलावा तराई पश्चिमी के फाटो जोन में भी पर्यटक सफारी का आनंद लेने के लिए आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Corbett Park Visit: जिम कॉर्बेट में बढ़ी विदेशी सैलानियों की संख्या, न्यूजीलैंड से पहुंचे पर्यटक