रामनगर: कोरोना काल में प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय ठप है. ऐसे में पर्यटन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क को पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारियों को लेकर आज कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटन व्यवसायियों के साथ एक बैठक की.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: ऑनलाइन क्लास से पूरी तरह बदला पढ़ाई का तरीका
उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण मुद्दा जिप्सी के रजिस्ट्रेशन को लेकर था. सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुरानी 307 के रजिस्ट्रेशन पर सहमति जताई. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है. इसके बाद नए विषयों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.
वहीं, बैठक के बाद रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर कॉर्बेट प्रशासन से वार्ता हुई. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पर्यटन सीजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि बातचीत काफी सकारात्मक रही.