कालाढूंगी: इन दिनों बैलपड़ाव में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है. कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने कहा कि बैलपड़ाव में पुल निर्माण, नहर मरम्मत और बैलपड़ाव-बाजपुर मोटर मार्ग की मरम्मत के कार्यों के लिए विधायक बंशीधर भगत ने मंजूरी दिलाई है. ऐसे में भाजपा संगठन में दायित्वधारी कुछ लोग विकास कार्यों में अपना श्रेय लेकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी के मुताबिक कालाढूंगी के बैलपड़ाव में करकट नाले का निर्माण, सरकारी अस्पताल का उच्चीकरण, बैलपड़ाव की लाइफलाइन खिचड़ी नहर और बैलपड़ाव-बाजपुर मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पहले ही ने सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत से मिलकर सभी कार्यो को मंजूरी दिलाई थी. ऐसे में जो विकास कार्य हो चुके हैं या होने वाले हैं, उसपर कुछ लोग अपना श्रेय लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. करकट नाले का निर्माण कार्य बंशीधर भगत के प्रयासों से मंजूर हो चुका है. लेकिन भाजपा संगठन के लोगो द्वारा उस कार्य का श्रेय लेकर बैलपड़ाव की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व से तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कालाढूंगी के बैलपड़ाव में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है. विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने बताया कि कालाढूंगी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों में शत प्रतिशत विधायक बंशीधर भगत का हाथ है और संगठन के कुछ लोगों द्वारा विधायक बंशीधर भगत के किये कार्यो का श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम रहे हैं.