हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज लालकुआं तहसील परिसर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने और महंगाई कम करने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि वापस नहीं ली जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
लालकुआं कांग्रेस कमेटी और बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लालकुआं तहसील परिसर पहुंचे. यहां बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना दिया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा यह धान की रोपाई का सीजन है. ऐसे में डीजल किसानों के लिए सबसे आवश्यक चीज है. इस समय सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
कांग्रेसियों का कहना है कि जिस तरह से डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, उससे खाद्य पदार्थ सहित सभी सामान भी महंगे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार को बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दाम वापस लेने चाहिए. अगर सरकार बढ़ी कीमतें वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी.