हल्द्वानी: जिला अधिकारी कैंप कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्थानीय फैक्ट्री में 70% रोजगार देने के एनडी तिवारी सरकार के शासनादेश को लागू करने और बेरोजगारों को उसका लाभ देने की मांग की. साथ ही अपर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग से कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए प्रवासी युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
पढ़ें-शिक्षक दिवस 2020: इन राजनेताओं ने बतौर शिक्षक शुरू किया था अपना सफर, आज बड़े पदों पर हैं आसीन
ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन पर वासियों को स्थानीय उद्योग में रोजगार के अवसर पैदा करें. कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार द्वारा एक महीने के भीतर स्थानीय उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार देने के शासनादेश पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.