हल्द्वानी: डीएम कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कुमाऊं के सबसे बड़े सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की बदहाल हालत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेस अस्पताल में न तो डॉक्टर है और ना ही दवाइयां उपलब्ध हैं. गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां उनके साथ जमकर लूट हो रही है.
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. हल्द्वानी की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन सौंप तत्काल मामले में संज्ञान लेने की बात कही.
यह भी पढ़े-'ड्रग पार्टी' के आयोजन के लिए सिरसा ने लिखा बॉलीवुड को ओपन लेटर
जिलाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि शासन को उनकी मांगों से जल्द अवगत कराया जाएगा. गौरतलब है कि सोहन सिंह जीना बेस अस्पताल में लंबे समय से फिजिशियन सहित कई डॉक्टरों के पद खाली हैं. कई तरह की दवाइयां भी समाप्त हो गयी हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.