हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय कर रही है. हल्द्वानी के मोटहल्दु में लालकुआं विधानसभा कांग्रेस प्रभारी विजय चंद्र ने आज विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें 2022 चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव और लालकुआं विधानसभा के प्रभारी विजय चंद्र ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस को अभी से एकजुट होने की जरूरत है. जिससे 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकें. इस दौरान प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी खड़ा न कर साबित कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ मिली हुई है. वह कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने का काम कर रही है. मगर सल्ट की जनता गंगा पंचोली को भारी मतों से जिताने जा रही है.
पढ़ें- जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि 2022 के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर बनने जा रही है.