रामनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. कुछ लोग खुद मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी जरूरतमंदों के लिए खुद मास्क सिलकर दे रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने बताया कि देश में जब से लॉकडाउन लागू है, तभी से मैं अपनी क्षमता के अनुसार खुद घर पर ही मास्क बना रही हूं. मास्क बनाकर हम क्षेत्र के युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को दिला रहे हैं. ताकि लोग भी कोरोना वायरस जैसी महामारी से बच सकें.
ये भी पढ़ें: दारू की दुकान रोज खोलने का विरोध, सामाजिक संगठनों ने दिया धरना
बता दें कि क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते जहां काम-काज पूरी तरीके से ठप है, वहीं दूसरी तरफ गरीब असहाय लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन लोगों को राहत सामाग्री बांट कर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्र को लोगों के लिए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट भी मास्क बनाकर मदद कर रही हैं.