हल्द्वानीः उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में मात्र 30 दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां जीत का दावा करते हुए चुनाव में जुट गई हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि तीन दिनों में पांचों सीटों पर कांग्रेसी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में इंदिरा हृदयेश ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए देहरादून में राहुल गांधी की होने जा रही रैली में कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जो भी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेगा सभी कार्यकर्ता उसका समर्थन करेंगे.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश की सभी पांचों सीटों पर 3 दिनों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी जिससे कि प्रत्याशी को चुनाव प्रचार का समय ज्यादा मिल सकेगा.