हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस इन दिनों त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह और केसी सिंह बाबा ने विकास कार्यों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार निशाना साधा. दोनों पूर्व सांसदों ने कहा कि इस सरकार में सभी विकास कार्य को ठप पड़े हुए हैं.
महेंद्र पाल और केसी सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार को तीन साल पूरे होने वाले है, लेकिन न तो प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल पाया है और न ही विकास कार्य हो रहे हैं. उल्टा महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार अपने कार्यकाल को महंगाई को चरम सीमा पर ले जा रही है.
दोनों नेताओं ने बताया कि अब कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ घर-घर जाकर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने वाली है. कांग्रेस पूर्ण रूप से एकजुट है और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य से बीजेपी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेगी.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: लेटलतीफी पर कांग्रेस का निशाना, अंदरूनी कलह को बताया वजह
महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने गैरसैंण में एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की गुजारिश की है. उनके मुताबिक, राज्य सरकार गैरसैंण की कोई सुध नहीं ले रही है, यदि केंद्रीय विद्यालय गैरसैंण में खुलता है तो रोजगार और शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे.
पढ़ें- सरकार की बेरुखी से बंद हुई फैक्ट्रियां, अधूरा रह गया एनडी तिवारी का सपना
पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसान इस समय परेशान है. लंबे सयम से उनका भुगतान नहीं हो रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मैदानी इलाकों में उद्योग धंधे बंद हो जाएंगे और रोजगार बिल्कुल समाप्त हो जायेगा.