नैनीतालः पंचायत चुनाव में गांव की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है. इस बार गांव की जनता ने देश की राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा पर अपना भरोसा नहीं जताया. इसका परिणामस्वरूप भाजपा और कांग्रेस का ग्राम पंचायतों से पूरी तरह से सफाया हो गया है. केवल भाजपा समर्थित 4 प्रत्याशियों ने ही जीत दर्ज की है. भले ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक का डंका बजा हो लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में मोदी मैजिक फेल साबित दिखा.
बता दें कि नैनीताल के पांच पहाड़ी ब्लाक में 17 जिला पंचायत सदस्य के पद हैं जिसमें से भीमताल ब्लॉक में 4, धारी ब्लॉक में 3, रामगढ़ ब्लॉक में 3, बेतालघाट ब्लॉक में 3 और ओखलकांडा ब्लॉक में 4 पद हैं जिनमें से केवल 4 पदों में ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, जबकि बाकी सभी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचम लहराया है. वहीं पंचायत चुनाव से कांग्रेस का एक बार फिर से सूपड़ा साफ हुआ है.
यह भी पढ़ेंः शासकीय आवास पर कब्जा जमाए उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई, दल-बल के साथ मौके पर पहुंची आर्मी
गांव में सरकार बनाने वाली ग्रामीण जनता का यह जनादेश आने वाले समय में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारों के लिए एक खतरे की घंटी बन सकता है.वहीं निर्दलीय उम्मीदवार इसे अपनी जीत बता रहे हैं, जबकि इस तरह के जनादेश देने वाली जनता से भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस बार के पंचायत चुनाव में लगभग लगभग कांग्रेस और भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो चुका है.
भीमताल ब्लॉक से विजयी जिला पंचायत सदस्य
जंगलिया गांव-अनिल चुनोतियां, निर्दलीय
मेहरागांव- गीता बिष्ट, बीजेपी
ज्योलीकोट-लेखा भट्ट, निर्दलीय
अमृतपुर-प्रेम बलभ ब्रिजवशी, निर्दलीय
धारी ब्लॉक
चौखटा-विपिन चंद्र, निर्दलीय
तल्ली दिनी-दीपक मेलकानी, भाजपा
सरना-सागर पांडेय, निर्दलीय
रामगढ़ ब्लॉक
गहना-भावना कपिल, बीजेपी
सूपी - कमलेश बिष्ट, निर्दलीय
दाढ़ीमां-लाखन सिंह, (बीजेपी से निष्कासित)
बेतालघाट ब्लॉक
चौपड़-मंजू आर्य, निर्दलीय
सीमलखा-आशादेवी बीजेपी
भंवाली गांव-अंकित साह, निर्दलीय
ओखल कांडा ब्लॉक
ककोड़ - नेहा, निर्दलीय
बडोंन- मीना चिलवाल, निर्दलीय
ढोलीगाँव- प्रेमा गोस्वामी, निर्दलीय
ओखलकांडा तल्ली-ममता सागर, निर्दलीय