रामनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत की संस्था प्रयास सेवा संस्था ने कांग्रेस कार्यालय में ऑक्सीजन देने की बात कही है. रामनगर रानीखेत रोड पर बने कांग्रेस कार्यालय में इसकी शुरूआत की जाएगी.
सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने आरोप लगाया कि सरकार ने निजी संस्थानों से ऑक्सीजन लेकर अपने पास जमा कर लिए हैं. उसी ऑक्सीजन के लिए लोगों से मोटी फीस वसूली जा रही है. ऐसे में लोगों को आगे आकर प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें: HC का बड़ा आदेश, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदी पैरोल पर होंगे रिहा
उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे मरीज हैं जिनकी जान ऑक्सीजन से बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में 15 से 20 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से ऑक्सीजन मिल रहा है. अगर हम दो-चार लोगों को भी सुविधा दे पाएं तो बड़ी बात होगी.