ETV Bharat / state

Patwari Paper Leak: यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, PCS एग्जाम पर सवाल, तम्बू गाड़ने की तैयारी

हाल ही में सामने आए पटवारी-लेखपाल भर्ती एग्जाम पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में मौन धरना दिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ युवा भी मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने पीसीएस परीक्षा पर भी सवाल उठाए और मुख्यमंत्री का नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा.

patwari paper leak case
यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 1:34 PM IST

Patwari Paper Leak को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

हल्द्वानी: लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रख सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे.

सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. केवल दिखावे के लिए कुछ गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल पर छूट रहे हैं. यह युवाओं के साथ सरासर अन्याय है.
इसे भी पढ़ें- Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर

यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अति गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया, उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के क्वेश्चन बैंक बनाए गए हैं. लिहाजा पीसीएस परीक्षा भी संदेह के घेरे में है. आर्य ने कहा कि युवाओं की मांग पर सभी ऐसी संदिग्ध परीक्षाओं को सरकार को स्थगित करना चाहिए और दोबारा से परीक्षाएं करानी चाहिए.

वहीं, इस प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि युवाओं की मेहनत बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का अधिकार नहीं है. युवा मुख्यमंत्री कहलाने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

Patwari Paper Leak को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

हल्द्वानी: लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रख सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे.

सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. केवल दिखावे के लिए कुछ गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल पर छूट रहे हैं. यह युवाओं के साथ सरासर अन्याय है.
इसे भी पढ़ें- Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर

यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अति गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया, उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के क्वेश्चन बैंक बनाए गए हैं. लिहाजा पीसीएस परीक्षा भी संदेह के घेरे में है. आर्य ने कहा कि युवाओं की मांग पर सभी ऐसी संदिग्ध परीक्षाओं को सरकार को स्थगित करना चाहिए और दोबारा से परीक्षाएं करानी चाहिए.

वहीं, इस प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि युवाओं की मेहनत बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का अधिकार नहीं है. युवा मुख्यमंत्री कहलाने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

Last Updated : Jan 17, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.