हल्द्वानी: स्वराज आश्रम में कांग्रेस ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक राज्य भर में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा की समीक्षा की. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत और भुवन कापड़ी मौजूद रहे. यात्रा को लेकर बैठक में कुमाऊं मंडल के कांग्रेस के संगठनात्मक जिले के जिला अध्यक्ष और महानगर व ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा 9 अगस्त से पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कांग्रेस के आजादी के इतिहास और वर्तमान समय में महंगाई, भ्रष्टाचार और भर्तियों में घोटाले को लेकर जनता को वे जानकारियां देंगे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज जिस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई उसके महत्व को लोगों को बताने की आवश्यकता है. खासकर युवा पीढ़ी को भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के तहत कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.
पढे़ं- देहरादून के बालावाला बाजार में लगी आग, हैंडलूम की दुकान हुई खाक
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्षों को याद दिलाया जाएगा. इसके अलावा उत्तराखंड में इस यात्रा के संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा पूरे प्रदेश में यह यात्रा 9 अगस्त से शुरू होगी. ये यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता गांवों में कस्बों में रात्रि प्रवास भी करेंगे. इस दौरान वे लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे.