ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक ने कहा भ्रम फैला रहे कांग्रेसी

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:39 AM IST

रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून का विरोध किया है. वहीं, विधायक ने कंग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को भ्रम फैलाने वाला बताया.

ramnagar
कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

रामनगर: प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकरा द्वारा लागू किए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर में कांग्रेस द्वारा लोकसभा में पारित कृषि कानून का लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता इस तरह के प्रदर्शन कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैंं.

कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के किसानों से उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था और ये तभी संभव है जब किसान को अपनी फसल बेचने की आजादी होगी. किसानों को मंडियों से भी आजादी मिलेगी. इसलिए कृषि बिल को संसद में पारित किया गया है. साथ ही सरकार, न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह ही घोषित करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

विधायक ने कहा कि पिछले 6 सालों में यूरिया की कमी और काला बाजारी काफी हद तक बढ़ी है. लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी और विपक्षी ने इसका जिक्र कभी भी लोकसभा में नहीं उठाया था. ये बात इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी रोक कर किसानों को राहत प्रदान की थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पर चल रहा मंथन, गठित समिति सभी पहलुओं का कर रही अध्ययन

उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में किसानों की उपज बढ़ाने की बात तो हुई, लेकिन किसानों को नैतिक तौर पर राहत देने की बात किसी ने भी नहीं की. कांग्रेस ने आजतक किसानों को सिर्फ लूटने का काम किया है, जिसकी वजह से किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर हैं. विधायक का कहना है कि बीजेपी सरकार ने किसानों की सम्मान निधि को सीधे उनके खातों में भेजकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है.

रामनगर: प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकरा द्वारा लागू किए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर में कांग्रेस द्वारा लोकसभा में पारित कृषि कानून का लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता इस तरह के प्रदर्शन कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैंं.

कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के किसानों से उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था और ये तभी संभव है जब किसान को अपनी फसल बेचने की आजादी होगी. किसानों को मंडियों से भी आजादी मिलेगी. इसलिए कृषि बिल को संसद में पारित किया गया है. साथ ही सरकार, न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह ही घोषित करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

विधायक ने कहा कि पिछले 6 सालों में यूरिया की कमी और काला बाजारी काफी हद तक बढ़ी है. लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी और विपक्षी ने इसका जिक्र कभी भी लोकसभा में नहीं उठाया था. ये बात इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी रोक कर किसानों को राहत प्रदान की थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पर चल रहा मंथन, गठित समिति सभी पहलुओं का कर रही अध्ययन

उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में किसानों की उपज बढ़ाने की बात तो हुई, लेकिन किसानों को नैतिक तौर पर राहत देने की बात किसी ने भी नहीं की. कांग्रेस ने आजतक किसानों को सिर्फ लूटने का काम किया है, जिसकी वजह से किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर हैं. विधायक का कहना है कि बीजेपी सरकार ने किसानों की सम्मान निधि को सीधे उनके खातों में भेजकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.