रामनगर: उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलावर को कांग्रेस सड़क पर उतरी और त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रामनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए.
पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया है. चुनाव से पहले किसानों के हितों की बात करने वाली बीजेपी सरकार आज सभी मुद्दे भूल गई है. गन्ना किसानों को 15 दिन में कर्ज माफ करने का वादा भी खोखला साबित हुआ. गन्ना किसान आज भी अपने कर्जमाफी की राह ताक रहे हैं.
पढ़ें- जूना अखाड़ा की मांग, हरिद्वार महाकुंभ के बजट का श्वेत पत्र जारी करे त्रिवेंद्र सरकार
प्रीतम सिंह ने महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ी चीजें सरकार महंगी करने पर उतारू है, जबकि शराब जैसी चीजें सस्ती कर रही है. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं. घरेलू गैस, पेट्रोल और राशन समेत कई वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
प्रीतम सिंह ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ एक विशाल रैली निकालेगी, जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.