ETV Bharat / state

Congress Protest: लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश, 'देहरादून का घंटाघर बन गया था श्रीनगर का लाल चौक' - लाठी चार्ज पर सुमित हृदयेश का बयान

एक तरफ उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अभी भी लाठीचार्ज की घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. हल्द्वानी में धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने सरकार को घेरा. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने ये भी कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस बर्बरता से ऐसा लग रहा था जैसे घंटाघर श्रीनगर का लाल चौक हो. वहीं, यशपाल आर्य ने सदन में सरकार को घेरने की बात कही.

Yashpal Arya protest in haldwani
कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:06 PM IST

देहरादून में हुए लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश

हल्द्वानी/लक्सर: देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इसी लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा के पास स्थित पंत पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई दिग्गजों ने धरना दिया. इस धरने में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, विधायक सुमित हृदयेश आदि शामिल हुए. वहीं, यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. उधर, लक्सर में कांग्रेसियों ने मौन व्रत भी रखा.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगार युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार आरोपियों और सफेदपोश को बचाना चाहती है, जो पेपर लीक मामले में दोषी हैं. विपक्ष इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाएगा. सदन में इस मामले पर सवाल उठाएगा.

यशपाल आर्य ने कहा कि उन्होंने तमाम कोचिंग इंस्टिट्यूट को लेकर भी सरकार को बताया, लेकिन सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. इसका खामियाजा ये हुआ कि उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार के इस अपराध को कभी माफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि जब बेरोजगार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन पर बर्बरता से लाठियां बरसाई गई. जो बेहद निंदनीय है.

श्रीनगर का लाल चौक नजर आ रहा था घंटाघरः वहीं, हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी युवाओं के साथ हुई बर्बरता पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह सरकार का काला कानून है. युवाओं के साथ हो रही ऐसी बर्बरता को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो देहरादून की सड़कें श्रीनगर का लाल चौक हो. क्योंकि वहां पर ही पत्थरबाजी और लाठीचार्ज देखने को मिलता है. इसलिए सरकार की इस अपराध को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता है. सरकार के खिलाफ वो अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जो परीक्षा में एक या दो नंबर से पीछे रह गए थे.
ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, पेपर को लेकर अभ्यर्थियों ने कही ये बात

लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने रखा मौन व्रतः देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने लोको बाजार स्थित शिव मंदिर पर सवा घंटे का मौन उपवास रखा. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं ने अपना भविष्य बनाने के लिए बीजेपी सरकार से रोजगार की अपेक्षा की थी, लेकिन उन्हें रोजगार की बजाय सरकार की लाठियां मिल रही है. राजधानी की सड़कों पर युवाओं का खून बह रहा है. बीजेपी सरकार उन पर मुकदमे कर रही है. इस तानाशाह रवैया के खिलाफ बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है. अब युवा बीजेपी को ठिकाने लगाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

देहरादून में हुए लाठीचार्ज पर बोले सुमित हृदयेश

हल्द्वानी/लक्सर: देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इसी लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहा के पास स्थित पंत पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई दिग्गजों ने धरना दिया. इस धरने में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, विधायक सुमित हृदयेश आदि शामिल हुए. वहीं, यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. उधर, लक्सर में कांग्रेसियों ने मौन व्रत भी रखा.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगार युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार आरोपियों और सफेदपोश को बचाना चाहती है, जो पेपर लीक मामले में दोषी हैं. विपक्ष इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाएगा. सदन में इस मामले पर सवाल उठाएगा.

यशपाल आर्य ने कहा कि उन्होंने तमाम कोचिंग इंस्टिट्यूट को लेकर भी सरकार को बताया, लेकिन सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. इसका खामियाजा ये हुआ कि उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार के इस अपराध को कभी माफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि जब बेरोजगार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन पर बर्बरता से लाठियां बरसाई गई. जो बेहद निंदनीय है.

श्रीनगर का लाल चौक नजर आ रहा था घंटाघरः वहीं, हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी युवाओं के साथ हुई बर्बरता पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह सरकार का काला कानून है. युवाओं के साथ हो रही ऐसी बर्बरता को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो देहरादून की सड़कें श्रीनगर का लाल चौक हो. क्योंकि वहां पर ही पत्थरबाजी और लाठीचार्ज देखने को मिलता है. इसलिए सरकार की इस अपराध को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता है. सरकार के खिलाफ वो अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जो परीक्षा में एक या दो नंबर से पीछे रह गए थे.
ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, पेपर को लेकर अभ्यर्थियों ने कही ये बात

लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने रखा मौन व्रतः देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में लक्सर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने लोको बाजार स्थित शिव मंदिर पर सवा घंटे का मौन उपवास रखा. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं ने अपना भविष्य बनाने के लिए बीजेपी सरकार से रोजगार की अपेक्षा की थी, लेकिन उन्हें रोजगार की बजाय सरकार की लाठियां मिल रही है. राजधानी की सड़कों पर युवाओं का खून बह रहा है. बीजेपी सरकार उन पर मुकदमे कर रही है. इस तानाशाह रवैया के खिलाफ बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है. अब युवा बीजेपी को ठिकाने लगाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.