ETV Bharat / state

नैनीताल कैसीनो मामले पर गरमाई सियासत, MLA सुमित हृदयेश बोले- सत्ता के लोगों को बचाने का हो रहा प्रयास - उत्तराखंड में विदेशी कल्चर

Nainital Casino Case मामले में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं. अब सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि मामले में शामिल सत्ता पक्ष के लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है. Haldwani MLA Sumit Hridayesh

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 10:56 PM IST

नैनीताल कैसीनो मामले पर गरमाई सियासत

हल्द्वानीः नैनीताल के ज्योलीकोट में अवैध कैसीनो का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने असली गुनहगारों का चेहरा सामने लाने की मांग उठाई है. मामले को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसपी सिटी हरवंश सिंह से मुलाकात की. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में विदेशी कल्चर नहीं आने दिया जाएगा. इस कैसीनो के धंधे के पीछे असली गुनहगार और संचालक समेत अन्य लोग हैं, उन सभी का नाम जनता के सामने आना चाहिए.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
एसपी सिटी हरबंस सिंह से मिले विधायक सुमित हृदयेश

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पुलिस को अपना काम निष्पक्षता के साथ करना चाहिए. ताकि उत्तराखंड की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. क्योंकि, प्रदेश में पार्टियां आती जाती रहेंगी, लेकिन राज्य यहीं रहेगा. ऐसे में पुलिस किसी सफेदपोश के दबाव में आकर काम न करें.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे सुमित हृदयेश, कहा- सफेदपोश की शह पर चल रहा धंधा, 'तोते' और 'शैतान' भी पकड़े जाएं

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अगर सत्ता के दबाव में आकर पुलिस ने असली गुनहगारों के नाम उजागर नहीं किए तो यह पुलिस की बड़ी उदासीनता कहलाएगी. इस तरह के गोरखधंधा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पूछा कि पूर्व में एक निजी होटल में कैसीनो पकड़ा गया था, उसको लेकर पुलिस की क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए असली आरोपियों का नाम उजागर करने की मांग की. साथ ही मामले में खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मामले में जो भी ऐसा गुनहगार होगा, उसका नाम सबके सामने होगा. फिलहाल, मामले में विवेचना चल रही है. -हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी

नैनीताल कैसीनो मामले पर गरमाई सियासत

हल्द्वानीः नैनीताल के ज्योलीकोट में अवैध कैसीनो का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने असली गुनहगारों का चेहरा सामने लाने की मांग उठाई है. मामले को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसपी सिटी हरवंश सिंह से मुलाकात की. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में विदेशी कल्चर नहीं आने दिया जाएगा. इस कैसीनो के धंधे के पीछे असली गुनहगार और संचालक समेत अन्य लोग हैं, उन सभी का नाम जनता के सामने आना चाहिए.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
एसपी सिटी हरबंस सिंह से मिले विधायक सुमित हृदयेश

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पुलिस को अपना काम निष्पक्षता के साथ करना चाहिए. ताकि उत्तराखंड की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. क्योंकि, प्रदेश में पार्टियां आती जाती रहेंगी, लेकिन राज्य यहीं रहेगा. ऐसे में पुलिस किसी सफेदपोश के दबाव में आकर काम न करें.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे सुमित हृदयेश, कहा- सफेदपोश की शह पर चल रहा धंधा, 'तोते' और 'शैतान' भी पकड़े जाएं

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मामले से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अगर सत्ता के दबाव में आकर पुलिस ने असली गुनहगारों के नाम उजागर नहीं किए तो यह पुलिस की बड़ी उदासीनता कहलाएगी. इस तरह के गोरखधंधा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पूछा कि पूर्व में एक निजी होटल में कैसीनो पकड़ा गया था, उसको लेकर पुलिस की क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए असली आरोपियों का नाम उजागर करने की मांग की. साथ ही मामले में खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मामले में जो भी ऐसा गुनहगार होगा, उसका नाम सबके सामने होगा. फिलहाल, मामले में विवेचना चल रही है. -हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी

Last Updated : Oct 3, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.