हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर समीक्षा बैठक की. जिसका कांग्रेस के विधायकों द्वारा विरोध किया गया. इसपर जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने मुख्यमंत्री पर विपक्षी विधायकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अपने विधायकों के विकास क्षेत्रों का समीक्षा कर रहे हैं, हमारे नहीं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपने विधायकों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री केवल अपने विधायकों के क्षेत्रों कि समीक्षा कर रहे हैं. जबकि, मुख्यमंत्री को विपक्ष के विधायकों के विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की भी समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वहां भी प्रदेश की ही जनता रहती है. मुख्यमंत्री द्वारा केवल अपने विधायकों के साथ समीक्षा करना लोकतंत्र के खिलाफ है. जबकि, ऐसा भेदभाव विपक्ष के विधायकों के साथ नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़े: टिहरी: लोनिवि की हीलाहवाली गामीणों पर पड़ रही भारी, 10 सालों से सड़क सुविधा से महरूम हैं ये गांव
वहीं विधायक कुंजवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश के विकास के बारे में सोचना चाहिए. लेकिन, मुख्यमंत्री केवल अपनी पार्टी के विधायकों के बारे में सोच रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है.