रामनगरः आज कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने अपने कार्यालय में 12 वर्षीय छात्र सनी कश्यप को सम्मानित किया. सनी कश्यप को कोसी नदी में एक शख्स की जान बचाने पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 के लिए चयनित किया गया है.
आज रामनगर क्षेत्र में हर कोई सनी कश्यप की वाहवाही कर रहा है. जब से लोगों को पता चला है कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने सनी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है. तबसे पूरे रामनगर शहर में सनी के चर्चे हो रहे हैं. लोग सनी की बहादुरी की वाह वाही करते नही थक रहे हैं.
इसी सिलसिले में आज कांग्रेस नेता पुष्कर दुर्गापाल ने भी सनी को सम्मानित किया. पुष्कर दुर्गापाल ने सनी के साहस और हिम्मत की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार द्वारा सनी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे जाने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जब ऐसे बच्चों का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जाता है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ऐसे लोगों को आगे बढ़ाएं और इनको सम्मान करें. जिससे और लोगो में भी जागरूकता आए और लोग भी समाज के प्रति अच्छा काम करने के लिए प्रेरित हों.
पढ़ेंः अखाड़ा परिषद की 'कहानी' संतों की जुबानी, पढ़िए नेहरू जी से नाता
बता दें कि सनी ने 9 अगस्त 2020 को रामनगर के नए बाईपास पुल से कूदने वाले एक शख्स की उफनती कोसी नदी में कूदकर जान बचाई थी. जिसे लेकर भारतीय कल्याण परिषद ने सनी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया है.