लालकुआंः देश के यूपी, उत्तराखंड और गोवा राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रिया हुई. इसके साथ ही पुलवामा अटैक को 3 साल पूरे हो चुके हैं. देशभर में पुलवामा अटैक के 44 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. हालांकि, उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने एक बार फिर पुलवामा अटैक के जांच के मुद्दे को बाहर निकालते हुए केंद्र सरकार पर कुछ सवाल खड़े किए हैं.
हरीश रावत ने कहा कि सबसे सुरक्षित हाईवे पर 100 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा. देश के लिए यह गंभीर सवाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा सेना का इस्तमाल राजनीति में करती है. ये भारतीय सेना है, भाजपाई सेना नहीं है, यह सरकारी सेना नहीं है. सेना पर राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ने किया सुसाइड, दोस्त केक लेकर जन्मदिन मनाने की कर रहे थे तैयारी
उन्होंने कहा कि जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, वह राष्ट्र की धरोहर हैं. भारतीय जनता पार्टी को कोई हक नहीं है कि उनका राजनीतिकरण करें. भारतीय सेना देश की संपत्ति है, भाजपा सेना को तेरे-मेरे में बांट रही है. ये देश का गंभीर अहित है, इसकी निंदा करता हूं.