हल्द्वानी: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दौरे का जबरदस्त विरोध किया है. तिकोनिया चौराहे पर विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेते हुए बसों में भरकर ले जाया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हल्द्वानी में 120 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: करंट से मौत मामले में बिजली विभाग का एसएसओ बर्खास्त, 5 कर्मचारी सस्पेंड
मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे का कांग्रेस ने पहले ही विरोध करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद एलआईयू तथा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय थी. लिहाजा तिकोनिया चौराहे पर सभी काले झंडे लेकर आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोककर उन्हें हिरासत में लिया गया है.