ETV Bharat / state

कांग्रेस में सिर फुटव्वल: नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हेम आर्य, जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:49 AM IST

नैनीताल विधानसभा सीट (Nainital assembly seat) से कांग्रेस पार्टी से विधायक का टिकट मांग रहे हेम आर्य को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस भेजा है. जिला अध्यक्ष का कहना है कि हेम आर्य लगातार मीडिया के माध्यम से टिकट की मांग को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

Nainital
कॉन्सेप्ट इमेज

नैनीताल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में कई नेता माननीय बनने के सपने संजोए हुए हैं. वहीं नैनीताल विधानसभा सीट (Nainital assembly seat) पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सही साबित हो रही है. यहां से कांग्रेस पार्टी से विधायक का टिकट मांग रहे हेम आर्य को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस भेजा है. हेम आर्य को चेतावनी दी गई है कि अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई कर दी जाएगी.

नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी हेम आर्य को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस जारी कर अनुशासन में रहने की हिदायत दी है. नोटिस के द्वारा जिला अध्यक्ष का कहना है कि हेम आर्य लगातार मीडिया के माध्यम से टिकट की मांग को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लिहाजा हेम अनुशासन में रहकर अपनी बात संगठन के उच्च पदाधिकारियों के सामने रखें. अन्यथा हेम आर्य के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-नई खेल नीति लागू: राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी, इतनी दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

बताते चलें कि हेम आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में आने के बाद कांग्रेस नेता हेम आर्य को अपना टिकट खतरे में नजर आने लगा. जिसके बाद हेम आर्य टिकट न मिलने पर अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. संगठन द्वारा इस बात को गंभीरता से लिया गया है.

नैनीताल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में कई नेता माननीय बनने के सपने संजोए हुए हैं. वहीं नैनीताल विधानसभा सीट (Nainital assembly seat) पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सही साबित हो रही है. यहां से कांग्रेस पार्टी से विधायक का टिकट मांग रहे हेम आर्य को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस भेजा है. हेम आर्य को चेतावनी दी गई है कि अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई कर दी जाएगी.

नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी हेम आर्य को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस जारी कर अनुशासन में रहने की हिदायत दी है. नोटिस के द्वारा जिला अध्यक्ष का कहना है कि हेम आर्य लगातार मीडिया के माध्यम से टिकट की मांग को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लिहाजा हेम अनुशासन में रहकर अपनी बात संगठन के उच्च पदाधिकारियों के सामने रखें. अन्यथा हेम आर्य के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-नई खेल नीति लागू: राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी, इतनी दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

बताते चलें कि हेम आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में आने के बाद कांग्रेस नेता हेम आर्य को अपना टिकट खतरे में नजर आने लगा. जिसके बाद हेम आर्य टिकट न मिलने पर अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. संगठन द्वारा इस बात को गंभीरता से लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.