हल्द्वानीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री महिला हैं, ऐसे में महिलाओं को उम्मीद है कि वो महंगाई पर लगाम लगाएंगी. उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा कि देश इस समय महंगाई से प्रभावित है. ऐसे में वित्त मंत्री को महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने की जरूरत है.
आर्या ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जनता से बेरोजगारी और महंगाई पर वोट लिए हैं लेकिन देश में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. देश में आर्थिक मंदी छाई हुई है. जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं.
यही नहीं महंगाई की मार सबसे ज्यादा महिलाओं के किचन पर पड़ी है. इससे सबसे ज्यादा महिलाएं ही प्रभावित हैं. सिलेंडर महंगा हो गया है, सब्जियां, दालें भी महंगी हो गई हैं. ऐसे में महिलाओं का बजट बिल्कुल बिगड़ गया है.
यह भी पढ़ेंः सरोवर नगरी का दीदार करेगा थाईलैंड का शाही जोड़ा, पहाड़ी अंदाज में स्वागत की तैयारी
उन्होंने कहा कि बजट आने वाला है, ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार का फोकस हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास करेंगी.