हल्द्वानी: कांग्रेस ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को हल्द्वानी विधानसभा से टिकट दिया है, लेकिन सुमित को टिकट मिलते ही फेसबुक पर उनका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरीश रावत के लिए अपशब्द कहे गए हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सुमित को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. साथ ही मामले में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
गौरतलब है कि फेसबुक पर सुमित हृदयेश के नाम से ऑडियो को वायरल किया जा रहा है. जिसमें दो लोग गाली-गलौज करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं, इस ऑडियो में पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ एक व्यक्ति अपशब्द कहता सुनाई पड़ रहा है. जिससे नाराज यूथ कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कोतवाली में पहुंच जमकर हंगामा खड़ा किया. साथ ही फेसबुक पर फोटो और ऑडियो लोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत और रंजीत रावत के चक्कर में उलझी कांग्रेस, रामनगर सीट पर दोनों ने ठोकी ताल!
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुमित हृदयेश को टिकट मिलने की बात कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं. साजिश के तहत उनको बदनाम करने के लिए उनकी आवाज में फर्जी ऑडियो तैयार कर फेसबुक पर अपलोड किया गया है, जिससे उनकी छवि खराब हो. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने कहा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.