ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा बोले- इस बार बंशीधर भगत का राजयोग होगा खत्म

कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार बंशीधर भगत का राजयोग खत्म हो जाएगा.

mahesh sharma
महेश शर्मा
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:07 AM IST

कालाढूंगीः नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत पर जुबानी हमला बोला है. महेश शर्मा ने कहा कि इस बार उनका राजयोग खत्म करके रहेंगे. महेश शर्मा ने ये बयान कालाढूंगी विधानसभा सीट के बैलपड़ाव, गेबवा, धनपुर, चुनाखान, नया गांव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब जनता को महंगाई व बेरोजगारी के सिवाय कुछ नहीं दिया. जनता इस बार 14 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजय दिलाने को बेताब है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में अचानक लॉकडाउन लगाकर गरीब जनता को बेघर किया. उस दौरान कई लोग भूख प्यास से मरे. अगर सरकार लॉकडाउन लगाने से पहले 15 दिन का समय देती तो जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने बेटी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, भावुक हुए दोनों

पीएम मोदी पर आधारित गीत लॉन्चः रामनगर के गैस गोदाम रोड स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री बंशीधर भगत ने पीएम मोदी पर आधारित एक गीत लॉन्च किया. इस दौरान भगत ने कहा कि इस गीत से प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति कितना लगाव है. उन्होंने 2022 में उत्तराखंड के अंदर भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 50 सालों में कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है. लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है. साथ ही उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर पहुंचेंगे और जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

कालाढूंगीः नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत पर जुबानी हमला बोला है. महेश शर्मा ने कहा कि इस बार उनका राजयोग खत्म करके रहेंगे. महेश शर्मा ने ये बयान कालाढूंगी विधानसभा सीट के बैलपड़ाव, गेबवा, धनपुर, चुनाखान, नया गांव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब जनता को महंगाई व बेरोजगारी के सिवाय कुछ नहीं दिया. जनता इस बार 14 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजय दिलाने को बेताब है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में अचानक लॉकडाउन लगाकर गरीब जनता को बेघर किया. उस दौरान कई लोग भूख प्यास से मरे. अगर सरकार लॉकडाउन लगाने से पहले 15 दिन का समय देती तो जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने बेटी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, भावुक हुए दोनों

पीएम मोदी पर आधारित गीत लॉन्चः रामनगर के गैस गोदाम रोड स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री बंशीधर भगत ने पीएम मोदी पर आधारित एक गीत लॉन्च किया. इस दौरान भगत ने कहा कि इस गीत से प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति कितना लगाव है. उन्होंने 2022 में उत्तराखंड के अंदर भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 50 सालों में कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है. लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है. साथ ही उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर पहुंचेंगे और जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.